देहरादून: कभी फीस वृद्धि तो कभी किसी अन्य मामले को लेकर चर्चाओं में बने रहने वाले उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के कुलपति के पद से डॉ. अरुण कुमार त्रिपाठी को मुक्त कर दिया गया है. सूबे की राज्यपाल और उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय की कुलाधिपति बेबी रानी मौर्य ने आदेश जारी करते हुए डॉ. सुनील कुमार जोशी को उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के नए कुलपति के तौर पर नियुक्ति दी है. इससे पहले डॉ. अरुण कुमार त्रिपाठी उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के कुलपति के पद पर तैनात थे.
डॉ. सुनील कुमार जोशी बने उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के नए कुलपति
डॉ. सुनील कुमार जोशी को उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के नए कुलपति के तौर पर नियुक्ति दी है. इससे पहले अब तक डॉ. अरुण कुमार त्रिपाठी उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के कुलपति के पद पर तैनात थे.
उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय
पढ़ें-सरकार ने खोज निकाली अश्वमेध स्थली, सैलानियों के लिए 'यमुना वैली सर्किट' के तहत होगा विकसित
गौरतलब है कि राज्यपाल की ओर से जारी आदेश के तहत डॉ. सुनील कुमार जोशी कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष या 65 वर्ष की अधिवर्षता आयु पूर्ण होने, जो भी पहले हो तक के लिए उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय देहरादून के कुलपति के पद की जिम्मेदारी संभालेंगे.
Last Updated : Jul 14, 2020, 11:05 PM IST