मसूरी:गूंज संस्था की अध्यक्ष डॉ. सोनिया आनंद रावत ने उपेंद्र थापली द्वारा दिए गए बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने कहा कि उपेंद्र थापली ने राशन वितरण कार्यक्रम के दौरान बयान दिया कि डॉक्टर सोनिया आनंद रावत द्वारा सरकारी राशन वितरण किया जा रहा है और वो अपने चहेते लोगों को राशन बांट रही हैं. जिसके बाद वार पलटवार का दौर जारी है.
इस पर डॉ. सोनिया आनंद रावत ने कहा कि कोरोनाकाल के दौरान जब लोगों को राशन की आवश्यकता थी तब उनके द्वारा यहां कोई कार्य नहीं किया गया. जब स्थिति सामान्य हो गई है तो वह लोगों को राशन वितरित कर अपनी सियासी जमीन तलाश रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि उनके द्वारा सरकारी राशन बांटा गया वो जांच के लिए तैयार हैं. साथ ही गूंज संस्था के माध्यम से उन्होंने कोरोनाकाल में गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को राशन वितरण किया. उन्होंने कहा कि जिस पर उपेंद्र थापली राजनीति कर रहे हैं.
पढ़ें-विधानसभा मॉनसून सत्र का दूसरा दिन, कई मोर्चों पर सरकार को घेरने में जुटा विपक्ष