उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

RSS Meeting: डॉ शैलेंद्र सिंह बने उत्तराखंड के नए प्रांत प्रचारक, चंद्रशेखर सह प्रचारक नियुक्त

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के बड़े नेता डॉ शैलेंद्र सिंह को उत्तराखंड में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उन्होंने उत्तराखंड का नया प्रांत प्रचारक बनाया गया है. इसकी घोषणा हरियाणा में हुई आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) की बैठक में की गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 14, 2023, 6:21 PM IST

Updated : Mar 14, 2023, 6:42 PM IST

देहरादून: हरियाणा के पानीपत में आज मंगलवार 14 मार्च को आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) की बैठक हुई, जिसमें उत्तराखंड के नए प्रांत प्रचारक के नाम पर चर्चा हुई. सर्वसम्मति से डॉक्टर शैलेंद्र सिंह को उत्तराखंड का प्रांत प्रचारक नियुक्त किया गया है.

इसके साथ ही पौड़ी के रहने वाले चंद्रशेखर को सह प्रचारक नियुक्त किया गया. वहीं कई बैठक में कई पदाधिकारियों के कार्य क्षेत्र में भी बदलाव किया गया है. डॉक्टर शैलेंद्र सिंह इससे पहले राजधानी देहरादून के प्रचारक के रूप में काम कर चुके हैं. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ में डॉक्टर शैलेंद्र सिंह का बड़ा नाम है.
पढ़ें-प्रांतीय स्तर पर संघ ने किया बदलाव! बड़े नेताओं का ट्रांसफर

डॉक्टर शैलेंद्र सिंह मूल रूप से यूपी के प्रयागराज के रहने वाले है. उन्होंने आईआईटी (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) रुड़की से एमटेक किया है. साथ ही पीएचडी भी की है. इससे पहले डॉक्टर शैलेंद्र सिंह नागपुर में आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) के बड़े नेता भैया जी जोशी के पीए भी रह चुके हैं. उत्तराखंड से पहले डॉक्टर शैलेंद्र सिंह पर जयपुर में प्रांत प्रचारक पद पर तैनात थे.

बता दें कि बीते साल अक्टूबर से ही उत्तराखंड में आरएसएस प्रांत प्रचारक का पद खाली चल रहा था. प्रांत प्रचारक युद्धवीर को पिछले साल उत्तराखंड के प्रांत प्रचारक के पद से हटाकर पूर्वी यूपी के सह सेवा प्रमुख बनाया गया था. युद्धवीर पर कथित तौर पर आरोप लगा था कि उन्होंने अपने कई रिश्तेदारों की बैंकडोर से विधानसभा में भर्ती कराई थी. इस मामले को लेकर एक लिस्ट भी वायरल हुई थी. हालांकि किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की थी. पुलिस ने भी इस लिस्ट को क्लिन चिट दे दी थी.

Last Updated : Mar 14, 2023, 6:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details