लखनऊ: सपा मुखिया अखिलेश यादव ने डॉ. सत्यनारायण सचान को उत्तराखंड का प्रदेश अध्यक्ष नामित किया है. सत्यनारायण उत्तराखंड के देहरादून जिले के रहने वाले हैं. वे पूर्व में भी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. अखिलेश यादव ने एक बार फिर डॉक्टर सत्यनारायण पर भरोसा जताते हुए रविवार को उन्हें उत्तराखंड की कमान सौंपी है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष पद पर डॉ. सत्यनारायण सचान को नामित करने के साथ ही उत्तराखंड के लिए चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य बनने के 20 वर्षों बाद भी आज तक स्थायी राजधानी घोषित नहीं हो सकी. इसके अलवा शिक्षा-स्वास्थ्य के क्षेत्र बदहाली पर है. अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तराखंड में समाजवादी पार्टी वैकल्पिक राजनीति के आधार पर चुनावी रणनीति तैयार करेगी और इसके लिए समाजवादी पार्टी संगठन को मजबूत बनाएगी.