देहरादून:आगामी 12 जुलाई 2022 को दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सम्मान समारोह (National Award Ceremony 2022) में उत्तराखंड आपदा प्रबंधन के प्राधिकरण के अधिशासी निदेशक डॉ. पीयूष रौतेला को सम्मानित किया जाएगा. यह पुरस्कार भू-विज्ञान के क्षेत्र में किये गये विशिष्ट कार्य के लिये दिया जाता है.
गौर हो कि आगामी 12 जुलाई 2022 को दिल्ली में राष्ट्रीय सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा. जिसमें उत्तराखंड आपदा प्रबंधन के प्राधिकरण के अधिशासी निदेशक डॉ. पीयूष रौतेला को सम्मानित किया जाएगा. यह पुरस्कार भू-विज्ञान के क्षेत्र में किये गये विशिष्ट कार्य के लिये दिया जाता है. साथ ही सम्मानित करने के साथ ही नकद धनराशि भी दी जाती है.