उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के कार्यवाहक चिकित्सा अधीक्षक बने डॉ. पंत - दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के नए कार्यवाहक चिकित्सा अधीक्षक

दून मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक रहे डॉक्टर केके टम्टा 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो गए हैं. उनकी जगह सोमवार को कार्यवाहक चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केसी पंत ने कार्यभार ग्रहण कर किया हैं.

Doon Hospital news
दून मेडिकल कॉलेज

By

Published : Feb 1, 2021, 9:39 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून से सबसे बड़े दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में चिकित्सा अधीक्षक रहे डॉक्टर केके टम्टा की जगह डॉक्टर केसी पंत ने सोमवार को कार्यवाहक चिकित्सा अधीक्षक के पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है. डॉ. केसी पंत मेडिसिन विभाग में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर भी कार्यरत है और अब उन्हें कार्यवाहक चिकित्सा अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

दून मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक रहे डॉक्टर केके टम्टा 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो गए हैं. उनकी जगह सोमवार को कार्यवाहक चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केसी पंत ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है. इस मौके पर दून मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया. डॉक्टर पंत अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन हैं और कुशल व्यवहार के लिए भी जाने जाते हैं.

पढ़ें-उत्तराखंड: 15वें वित्त आयोग से 89,845 करोड़ रुपये की संस्तुति, विकास योजनाओं को लगेंगे पंख

कार्यवाहक चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पंत ने कहा कि अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना उनकी प्राथमिकता रहेगी. अस्पताल के चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ के साथ बेहतर तालमेल के जरिये मरीजों की दिक्कतों का समाधान किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details