देहरादून: राजधानी देहरादून से सबसे बड़े दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में चिकित्सा अधीक्षक रहे डॉक्टर केके टम्टा की जगह डॉक्टर केसी पंत ने सोमवार को कार्यवाहक चिकित्सा अधीक्षक के पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है. डॉ. केसी पंत मेडिसिन विभाग में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर भी कार्यरत है और अब उन्हें कार्यवाहक चिकित्सा अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
दून मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक रहे डॉक्टर केके टम्टा 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो गए हैं. उनकी जगह सोमवार को कार्यवाहक चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केसी पंत ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है. इस मौके पर दून मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया. डॉक्टर पंत अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन हैं और कुशल व्यवहार के लिए भी जाने जाते हैं.