देहरादून: चमोली जिले के रैणी गांव में रविवार को आई आपदा की असल वजह जानने को लेकर वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी ने दो वैज्ञानिकों की टीमों को स्टडी के लिए रवाना किया है. इस आपदा को लेकर तमाम वैज्ञानिक अपने अलग-अलग तथ्य रख रहे हैं. वाडिया इंस्टीट्यूट के पूर्व वैज्ञानिक और लंबे समय से ग्लेशियर पर काम कर रहे डॉ. डीपी डोभाल के अनुसार यह आपदा हाल ही में हुई बर्फबारी के कारण आई है.
वैज्ञानिक डॉ. डीपी डोभाल ने बताया कि विंटर सीजन में अमूमन बर्फबारी होती है, लेकिन इस सीजन में उच्च हिमालयी क्षेत्रों में कम बर्फबारी हुई है. कुछ दिनों पहले तक हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी नहीं हुई थी. अचानक कुछ दिन पहले ही उच्च हिमालयी क्षेत्रों पर बर्फबारी हुई है और बर्फबारी के कुछ घंटे बाद ही मौसम साफ हो गया. ऐसे में जो बर्फबारी हुई थी, उसे कॉम्पैक्ट होने का टाइम नहीं मिला. तापमान बढ़ने की वजह से बर्फ पिघलने लगी.
ये भी पढ़ेंःEXCLUSIVE: इसरो ने जारी की सेटेलाइट तस्वीरें, चमोली आपदा के असली कारणों का लगा पता