देहरादून: उत्तराखंड की पांच विभूतियों को इस साल पद्म पुरस्कारों से नवाजा गया है. जहां कल नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हैस्को प्रमुख पर्यावरणविद् डॉ.अनिल प्रकाश जोशी को पद्मभूषण, जबकि पर्यावरणविद् कल्याण सिंह और डॉ.योगी एरन को पद्मश्री सम्मान देकर सम्मानित किया. वहीं, आज चिकित्सा क्षेत्र में डॉ. भूपेंद्र कुमार सिंह और किसान प्रेम चंद शर्मा को पद्मश्री सम्मान देकर सम्मानित किया गया.
बता दें कि दून के विश्व विख्यात ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. भूपेंद्र कुमार सिंह संजय स्वास्थ्य और सामाजिक क्षेत्र में जाना-माना नाम हैं. सर्जरी में हासिल की गई उपलब्धियों को देखते हुए ही उनका नाम लिम्का और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है. वहीं, सामाजिक उपलब्धियों के लिए उन्हें आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद्मश्री सम्मान से नवाजा है. पद्मश्री सम्मान मिलने से उत्तराखंडवासियों में बेहद खुशी है.
31 अगस्त 1956 में जन्मे डॉ. भूपेंद्र कुमार सिंह संजय ने वर्ष 1980 में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कानपुर से एमबीबीएस किया था. फिर उन्होंने पीजीआइ चंडीगढ़ और सफदरजंग अस्पताल नई दिल्ली में सेवा दी. इसके बाद वह स्वीडन, जापान, अमेरिका, रूस और ऑस्ट्रेलिया में फेलोशिप के जरिये अपना हुनर तराशते रहे. उनके नाम कई रिसर्च जर्नल भी हैं. इनमें न केवल भारतीय, बल्कि कई विदेशी जर्नल भी शामिल हैं. वह अतिथि प्राध्यापक के रूप में जापान, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, न्यूजीलैंड, मलेशिया सहित कई देशों में व्याख्यान भी दे चुके हैं.