ऋषिकेशःमिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता में भारत की हरनाज संधू ने खिताब अपने नाम किया है. हरनाज के ब्रह्मांड सुंदरी का खिताब जीतने पर ऋषिकेश में भी जमकर खुशियां मनाई जा रही हैं. क्योंकि, आरोग्यधाम परिवार के योगी डॉ. अमृत राज ने ही हरनाज संधू को योग मेडिटेशन की क्लास दी थी. उन्होंने ही योग और मेडिटेशन की बारीकियों से हरनाज (Miss universe 2021 winner) को रूबरू कराया था. इतना ही नहीं डॉक्टर योगी बीते 5 साल से मिस इंडिया कांटेस्ट में प्रतिभागियों को योग और मेडिटेशन की बारीकियां सिखाते हैं.
मेडिटेशन ने हरनाज को बनाया मिस यूनिवर्स: योगी अमृत राज का कहना है कि योग और मेडिटेशन से सब कुछ संभव है. यदि हम अपनी इंद्रियों पर काबू पा लें तो हमारे लिए कुछ भी कार्य असंभव नहीं है. यही कर दिखाया है हरनाज संधू (Miss Universe 2021 Harnaaz Sandhu) ने. जो 2019 में मिस इंडिया कांटेस्ट में टॉप 12 में भी नहीं आ पाई थीं, लेकिन हरनाज ने योग और मेडिटेशन का निरंतर अभ्यास किया.
ये भी पढ़ेंःहरनाज संधू बनीं मिस यूनिवर्स 2021, 21 साल बाद भारत की बेटी को मिला खिताब