उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: डॉ. अमिता उप्रेती बनाई गईं नई स्वास्थ्य महानिदेशक, 1 अक्टूबर को संभालेंगी पदभार - उत्तराखंड न्यूज

डॉ. उप्रेती कुमाऊं मंडल की निदेशक के पद पर तैनात रहीं और पिछले एक वर्ष से स्वास्थ्य निदेशक के पद पर स्वास्थ्य महानिदेशालय में तैनात हैं.

डॉ. अमिता उप्रेती

By

Published : Sep 28, 2019, 8:08 AM IST

देहरादून: स्वास्थ्य विभाग को नया मुखिया मिल गया है. उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में निदेशक पद पर तैनात डॉ. अमिता उप्रेती अब स्वास्थ्य महानिदेशक होंगी. शुक्रवार को शासन ने उनकी नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं. वे एक अक्टूबर को कार्यभार ग्रहण करेंगी. वर्तमान स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. आरके पांडेय 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

शुक्रवार को सचिव स्वास्थ्य नितेश झा ने जो आदेश जारी किए उसके अनुसार उत्तराखंड प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के तहत निदेशक स्वास्थ्य डॉ. अमिता उप्रेती को महानिदेशक के पद पर नियुक्ति दी गई है.

कौन है डॉ. अमिता उप्रेती?

  • डॉ. उप्रेती पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग की रहने वाली हैं.
  • हाईस्कूल और इंटर उन्होंने एमकेपी इंटर कॉलेज से किया.
  • जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कानपुर से उन्होंने स्त्री और प्रसूति रोग में पीजी किया था.
  • 1986 में सरकारी चिकित्साधिकारी के पद पर जनपद नैनीताल में पहली तैनाती हुई.
  • जेएलएन चिकित्सालय में तैनात रहते उन्होंने अस्पताल को भारत सरकार की कायाकल्प योजना के तहत प्रथम पुरस्कार दिलवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details