मसूरीः कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (cabinet minister ganesh joshi) ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र से संबंधित मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा (Review of progress report of Chief Minister announcements) की. मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी मार्ग पर लैंडस्लाइड जोन बन चुके गलोगी के परमानेंट ट्रीटमेंट व अन्य सड़क परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली.
मसूरीः गलोगी लैंडस्लाइड जोन का ट्रीटमेंट के लिए DPR तैयार, दिल्ली IIT करेगा परीक्षण
मसूरी विधायक व कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी मार्ग पर लैंडस्लाइड जोन गलोगी के परमानेंट ट्रीटमेंट के प्रगति अधिकारियों से जानकारी ली.
मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि पर्यटन नगरी मसरी के गलोगी के पास संवेदनशील लैंडस्लाइज जोन है. बरसात के समय इस स्थान पर भू-स्खलन के कारण मसूरी, टिहरी व उत्तरकाशी से आने जाने वाले वाहनों के लिए सड़क संपर्क लगभग ठप हो जाता है. पिछले साल स्वयं मुख्यमंत्री धामी द्वारा इस स्थान का स्थलीय निरीक्षण किया गया था और इस लैंडस्लाइड जोन के परमानेंट ट्रीटमेंट के निर्देश दिए गए थे. वहीं, लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि गलोगी ट्रीटमेंट के लिए 'स्वास्तिक' संस्था के माध्यम से डीपीआर तैयार की गई है, जिसे फाइनल परीक्षण के लिए आईआईटी दिल्ली को भेजा गया है.
वहीं, मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी के संबंध में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं के संबंध में भी प्रगति की जानकारी ली. जिस पर अधिकारियों के मुताबिक, अधिकांश घोषणाओं पर शासन स्तर पर कार्रवाई गतिमान है. शीघ्र ही इन पर कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा. इस मौके पर एसडीएम मसूरी नरेश दुर्गापाल, अपर सचिव अतर सिंह, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता एएस भंडारी, अधिशासी अभियंता डीसी नौटियाल मौजूद रहे.