उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में आईपीएस अधिकारियों की हुई DPC, IG पद पर पदोन्नत हुए ये चार अफसर - उत्तराखंड में आईपीएस अधिकारियों की हुई DPC

DPC of IPS officers in Uttarakhand उत्तराखंड में कई आईपीएस अधिकारियों का पदोन्नति को लेकर इंतजार ख़त्म हो गया है.. देहरादून सचिवालय में आज मुख्य सचिव डॉक्टर एसएस संधू की अध्यक्षता में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की डीपीसी की गई. इसके जरिए राज्य के कई पुलिस अधिकारियों की पदोन्नति का रास्ता साफ हो गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 22, 2023, 10:39 PM IST

देहरादून: प्रदेश में भारतीय पुलिस सेवा से जुड़े अधिकारियों की पदोन्नति को लेकर आज का दिन महत्वपूर्ण रहा. दरअसल मुख्य सचिव डॉक्टर एसएस संधू की अध्यक्षता में डीपीसी की बैठक आयोजित की गई. जिसमें कई अफसरों के पदोन्नति का रास्ता साफ हो गया है. हालांकि भारतीय पुलिस सेवा के कई अधिकारी लंबे समय से डीपीसी का इंतजार कर रहे थे, जिसको आखिरकार देहरादून सचिवालय में संपन्न करा दिया गया है.

चार अधिकारी डीआईजी पद से आईजी पद के लिए पदोन्नत:उत्तराखंड में जिन भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की डीपीसी हुई है. उसमें चार अधिकारी ऐसे हैं, जो डीआईजी पद से आईजी पद के लिए पदोन्नत हुए हैं. इसमें पुलिस उपमहानिरीक्षक स्वीटी अग्रवाल, अरुण मोहन जोशी, अनंत शंकर ताकवाले और राजीव स्वरूप शामिल हैं. इन सभी को 1 जनवरी 2024 से पुलिस महानिरीक्षक पद पर पदोन्नति दिए जाने का निर्णय लिया गया है. फिलहाल भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी स्वीटी अग्रवाल प्रतिनियुक्ति पर गई हुई हैं.

आईपीएस अधिकारी सुखबीर सिंह का भी हुआ प्रमोशन:पदोन्नति पाने वाले अफसरों में साल 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी सुखबीर सिंह भी शामिल हैं. पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह को भी 1 जनवरी 2024 से पुलिस उपमहानिरीक्षक यानी डीआईजी पद पर पदोन्नति दिए जाने का निर्णय लिया गया है.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड पुलिस अधिकारियों की प्रमोशन लिस्ट तैयार, शासन को भेजने की तैयारी

1 जनवरी 2024 से लागू होगी पदोन्नति :साल 2011 के आईपीएस अधिकारी मुकेश कुमार और धीरेंद्र गुंज्याल को 1 जनवरी 2024 से सिलेक्शन ग्रेड प्रदान करने का निर्णय भी लिया गया है. जिन भी अधिकारियों की पदोन्नति को लेकर निर्णय लिया गया है उन सभी की पदोन्नति 1 जनवरी 2024 से लागू होगी.

ये भी पढ़ें:शिक्षा विभाग में 21 उप शिक्षा अधिकारियों का हुआ प्रमोशन, अभी भी खाली पड़े कई पद

ABOUT THE AUTHOR

...view details