उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

UERC के नये विधि सदस्य बने डीपी गैरोला, सोमवार को कर सकते हैं पदभार ग्रहण - डीपी गैरोला

उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के नये विधि सदस्य डीपी गैरोला बने हैं. सरकार ने इसके लिए शासनादेश जारी कर दिया है. डीपी गैरोला सोमवार को पदभार ग्रहण कर सकते हैं.

डीपी गैरोला यूईआरसी सदस्य कानून नियुक्त

By

Published : Mar 2, 2019, 4:21 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग में बीते लंबे समय से खाली चल रहे सदस्य विधि के पद पर नियुक्ति हो गई है. प्रमुख सचिव न्याय और विधायी, डीपी गैरोला को यूईआरसी के सदस्य (विधि) पद पर नियुक्त किया गया है. इसके लिए सरकार ने शासनादेश जारी कर दिया है. डीपी गैरोला सोमवार को पदभार ग्रहण कर सकते हैं.


बता दें कि उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग में लंबे समय से खाली चल रहे सदस्य (विधि) पद के चयन के लिए राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने तीन सदस्यों की टीम गठित की थी. यूईआरसी में सदस्य (विधि) पद के चयन के लिए गठित टीम में अध्यक्ष राज्य उपभोक्ता फोरम न्यायधीश ब्रह्मा सिंह वर्मा, मुख्य सचिव और अध्यक्ष केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग ने शुक्रवार को बैठक कर डीपी गैरोला के नाम का चयन किया. जिसके बाद उत्तराखंड सरकार ने नियुक्ति का शासनादेश जारी कर दिया है.


डीपी गैरोला इस समय प्रमुख सचिव न्याय और विधायी के पद पर कार्यरत हैं. बताया जा रहा है कि डीपी गैरोला सोमवार को अपने वर्तमान पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति और त्यागपत्र देने के बाद यूईआरसी के सदस्य विधि पद को ग्रहण करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details