देहरादून: आम आदमी पार्टी पर बिजली पानी के नाम पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाने वाली आम आदमी सेना में आप पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए. जहां आम आदमी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभात कुमार की मौजूदगी में आप पार्टी की देहरादून इकाई के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने आस का दामन थामा. इस दौरान आम आदमी सेना ने केजरीवाल मॉडल पर जमकर निशाना साधा.
बता दें कि गुरुवार को लैंसडाउन चौक स्थित एक रेस्टोरेंट में आम आदमी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभात कुमार ने दर्जनों कार्यकर्ताओं को माला पहनाकर उनको सम्मानित करते हुए आम आदमी सेना की सदस्यता ग्रहण करवाई. इस मौके पर प्रभात कुमार ने केजरीवाल मॉडल को झूठ करार दिया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बिजली पानी के बिलों में गड़बड़ी का खेल जारी है.
वहीं, संगठन को उन्होंने कहा कि जल्द ही उत्तराखंड की कार्यकारिणी गठन की घोषणा की जाएगी और आम आदमी सेना राज्य के सभी विधानसभाओं में टीम का गठन करेगी. इस बीच राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाने का रोड मैप भी तैयार किया किया जा रहा है.