उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शराब की दुकानों को लेकर संशय बरकरार, अतिरिक्त कर पर अटकी बात - शराब की दुकाने खुली

आज सुबह 10 बजे शराब करोबारियों की आबकारी आयुक्त के साथ बैठक होनी है. उसी के बाद आगे शराब की दुकानें खोलने को लेकर निर्णय होगा.

देहरादून
देहरादून

By

Published : May 4, 2020, 8:58 AM IST

देहरादून: केंद्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार उत्तराखंड सरकार ने भी प्रदेश में शराब की दुकानों को खोलने के आदेश दे दिए थे. जिलाधिकारी देहरादून ने रविवार शाम को दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी. इसके बावजूद दुकानों के खुलने पर अब भी संशय बरकरार है.

प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान बंद रही शराब की दुकानों को खोले जाने की अनुमति दे दी गयी है. इसके बावजूद शराब कारोबारियों के लिए फिलहाल शराब की दुकान खोलना परेशानी का सबब बना हुआ है. दरअसल, जिलाधिकारी देहरादून ने रविवार शाम को शराब की दुकानों को सशर्त खोले जाने की अनुमति दी. शराब कारोबारियों ने अधिभार (अतिरिक्त कर) को लेकर आबकारी विभाग से गुहार लगाई है. जब तक इस पर फैसला नहीं होता है वे दुकानें खोलने को तैयार नहीं हैं.

पढ़ें-लॉकडाउन में छलकेंगे जाम: भीड़ न जुटे इसलिए शराब की होगी होम डिलीवरी

बता दें कि दुकानें बंद रहने के दौरान शराब कारोबारियों द्वारा अधिभार को लेकर भुगतान किया जाएगा या नहीं इस पर स्थिति स्पष्ट नहीं है. ऐसे में कारोबारी अधिभार से राहत पाने की मांग कर रहे हैं. शराब कारोबारियों ने आबकारी कमिश्नर से भी अधिभार हटाने की मांग की है.

उधर आज शराब कारोबारी प्रमुख सचिव आबकारी से मिलकर अधिभार को लेकर बातचीत करेंगे. इसके बाद ही शराब की दुकानें खोले जाने को लेकर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. बहरहाल बातचीत सफल रहती है तो आज से ही दुकानें खोली जा सकेंगी. शराब करोबारियों की सुबह 10 बजे आबकारी आयुक्त के साथ बैठक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details