देहरादून: केंद्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार उत्तराखंड सरकार ने भी प्रदेश में शराब की दुकानों को खोलने के आदेश दे दिए थे. जिलाधिकारी देहरादून ने रविवार शाम को दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी. इसके बावजूद दुकानों के खुलने पर अब भी संशय बरकरार है.
प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान बंद रही शराब की दुकानों को खोले जाने की अनुमति दे दी गयी है. इसके बावजूद शराब कारोबारियों के लिए फिलहाल शराब की दुकान खोलना परेशानी का सबब बना हुआ है. दरअसल, जिलाधिकारी देहरादून ने रविवार शाम को शराब की दुकानों को सशर्त खोले जाने की अनुमति दी. शराब कारोबारियों ने अधिभार (अतिरिक्त कर) को लेकर आबकारी विभाग से गुहार लगाई है. जब तक इस पर फैसला नहीं होता है वे दुकानें खोलने को तैयार नहीं हैं.