ऋषिकेश: प्रशासन ने कोविड कर्फ्यू में रियायत दे दी है, जिसके बाद मंगलवार को नीलकंठ महादेव मंदिर प्रशासन की ओर से मंदिर के कपाट खोल दिए गए हैं. श्रद्धालु अब भगवान शिव के दर्शन कर जलाभिषेक कर सकेंगे.
कोरोनाकाल में प्रदेश सरकार ने कोविड कर्फ्यू लगाया था. जिसके बाद नीलकंठ प्रशासन ने मंदिर के कपाट बंद कर दिए थे. वहीं, अब शिव भक्तों के लिए नीलकंठ मंदिर प्रशासन ने मंगलवार को मंदिर के कपाट खोल दिए हैं. श्रद्धालु अब नीलकंठ महादेव मंदिर में शिवलिंग के दर्शन कर सकेंगे.