उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अभिनेता मनमोहन तिवारी ने CM धामी से की मुलाकात, ऋषिकेश से शुरू हुआ था मुंबई का सफर - Actor Manmohan Tiwari

दूरदर्शन के लोकप्रिय धारावाहिक जय भारती में ऋषिकेश के मनमोहन तिवारी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. अभिनेता मनमोहन तिवारी ने सीएम धामी से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच उत्तराखंड में शूटिंग को लेकर चर्चा हुई.अभिनेता मनमोहन तिवारी ने सीएम धामी को मुम्बई आने का निमंत्रण भी दिया.

Etv Bharat
'जय भारती' के अभिनेता मनमोहन तिवारी ने सीएम धामी से की मुलाकात

By

Published : Nov 6, 2022, 10:20 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आज मुख्यमंत्री आवास में दूरदर्शन के लोकप्रिय धारावाहिक जय भारती में मुख्य किरदार निभा रहे ऋषिकेश के मनमोहन तिवारी ने शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने उनके अभिनय को सराहा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जय भारती धारावाहिक बनाने के लिए दूरदर्शन की सराहना की. उन्होंने कहा कि हमारे सैनिक सीमाओं में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे रहे हैं. उत्तराखंड सैनिक बाहुल्य प्रदेश है. यह हमारे लिए गौरव की बात है कि उत्तराखंड के ऋषिकेश से छोटे पर्दे में अपने अभिनय का लोहा मनवा रहे हैं.

सीएम धामी ने कहा कि मनमोहन तिवारी के रूप में सैनिकों के जीवन पर आधारित इस धारावाहिक में उत्तराखंड की भूमिका भी जुड़ चुकी है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड फिल्मों व धारावाहिक की शूटिंग के लिए सबसे बेहतर स्थल है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड से जुड़े कलाकारों से अपील करते हुए कहा कि उत्तराखंड में अधिक से अधिक शूटिंग हो, इसका प्रचार-प्रसार करना चाहिए. अपनी मातृभूमि के विकास के लिए सभी कलाकार अगर अपनी यूनिट को प्रेरित करेंगे तो निश्चित ही यह प्रयास सफल होंगे.

पढे़ं-उत्तराखंड गौरव पुरस्कार की घोषणा, ये तीन विभूतियां मरणोपरांत होंगी सम्मानित

वहीं, अभिनेता मनमोहन तिवारी ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि जय भारती में किरदार निभाते हुए उन्हें गर्व महसूस हो रहा है. सैनिक की पृष्ठभूमि और उनके संघर्षों को पर्दे पर जीना उन्हें लिए गौरव की बात है. उन्होंने बताया उनके द्वारा कई लोकप्रिय धारावाहिक और फिल्मों में कार्य किया जा रहा है. उनका प्रयास रहेगा कि इनकी शूटिंग उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों पर हो.

उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के लोग उत्तराखंड के लोगों को बहुत सम्मान देते हैंं. जब उनके द्वारा लोगों को बताया जाता है कि वह उत्तराखंड से हैं तो युवा मुख्यमंत्री के रूप में महाराष्ट्र (मुम्बई) में धामी के कार्यों की सराहना करते हैं. सिने जगत के लोग भी मुख्यमंत्री की कार्यशैली की प्रशंसा करते हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details