ऋषिकेश: डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन वाहन का यदि आप अपने घरों पर इंतजार कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है. हो सकता है कुछ दिन तक कचरा उठाने वाला वाहन आपके घरों तक ना पहुंचे. दरअसल, डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन वाहन के कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी है.
डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन कर्मचारियों ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन इन कर्मचारियों का आरोप है कि नगर निगम ने डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन वाहन चलाने के लिए नया टेंडर किया है. जिसके ठेकेदार ने कर्मचारियों के वाहनों की चाभी छीनकर नए कर्मचारियों को भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू की है. इन्होंने आरोप लगाया है कि नये ठेकेदार ने कर्मचारियों की भर्ती के लिए घूस भी मांगी है. कर्मचारियों की तनख्वाह से भी कमीशन मांगा जा रहा है. पढ़ें-BRD कॉलेज के बाहर फायरिंग की सूचना से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
यही नहीं वर्तमान समय में मिल रही तनख्वाह में भी कटौती करने का आरोप ठेकेदार पर लगाया है. कर्मचारियों ने इस उत्पीड़न के बाद नाराजगी जताई है. आज इन सभी कर्मचारियों ने नगर निगम के खिलाफ अर्धनग्न होकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. इन्होंने चेतावनी दी कि अगर कर्मचारियों का उत्पीड़न बंद नहीं किया तो कर्मचारी उग्र आंदोलन करेंगे.
पढ़ें-देवेंद्र यादव कल आएंगे देहरादून, ज्वाइन कांग्रेस सोशल मीडिया कैंपेन का करेंगे शुभारंभ
कर्मचारियों की हड़ताल के तेवर को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद यह हड़ताल लंबे समय तक चले. जिससे डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन वाहन लोगों के घर नहीं पहुंच सकेंगे. जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
पढ़ें-NH 74 भूमि मुआवजे घोटाले मामले के आरोपी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
वहीं इस मामले को लेकर मुख्य नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह ने पर्यावरण मित्रों द्वारा किये जा रहे इस प्रदर्शन को बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा कि सभी आरोप सिर्फ दबाव बनाने के लिए लगाये जा रहे हैं.