देहरादून: नगर निगम देहरादून अब डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का काम आसान करने जा रहा है. एचडीएफसी बैंक के साथ नगर निगम नई शुरुआत करते हुए एटीएम कार्ड स्वाइप मशीन (पीओएस) मंगाने जा रहा है. शुरुआत में करीब 35 से 40 मशीनें मंगवाई गई हैं. वहीं, इन मशीनों को चलाने के लिए कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी. साथ ही वार्डों में पेमेंट को लेकर कई बार आने वाली शिकायतों से भी छुटकारा मिल जायेगा.
वार्डों में होने वाले डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए 35 से 40 पीओएस मशीनों के आने के बाद कर्मचारी लोगों से ऑनलाइन पेमेंट लेंगे. साथ ही कई वार्डों से शिकायतें भी आती थी निगम कर्मचारी लोगों से कलेक्शन के नाम पर अधिक रुपये ले रहा है और रसीद भी नहीं दी जा रही है. अब इस तरह की शिकायतों का इन स्वाइप मशीनों द्वारा निस्तारण हो सकेगा. साथ ही कर्मचारियों को स्वाइप मशीन देने से पहले ट्रेनिंग दी जाएगी.