उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादूनः डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की पेमेंट अब होगी ऑनलाइन - ऑनलाइन पेमेंट

देहरादून नगर निगम अब एचडीएफसी बैंक के साथ जुड़कर नई शुरुआत करने जा रहा है. निगम डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए 35 से 40 पीओएस मशीनों को मंगाने जा रहा है. जिससे वार्डों में पेमेंट को लेकर होने वाली परेशानी से लोगों को छुटकारा मिल सकेगा.

Dehradun Hindi News
Dehradun Hindi News

By

Published : Feb 6, 2020, 8:16 PM IST

देहरादून: नगर निगम देहरादून अब डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का काम आसान करने जा रहा है. एचडीएफसी बैंक के साथ नगर निगम नई शुरुआत करते हुए एटीएम कार्ड स्वाइप मशीन (पीओएस) मंगाने जा रहा है. शुरुआत में करीब 35 से 40 मशीनें मंगवाई गई हैं. वहीं, इन मशीनों को चलाने के लिए कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी. साथ ही वार्डों में पेमेंट को लेकर कई बार आने वाली शिकायतों से भी छुटकारा मिल जायेगा.

वार्डों में होने वाले डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए 35 से 40 पीओएस मशीनों के आने के बाद कर्मचारी लोगों से ऑनलाइन पेमेंट लेंगे. साथ ही कई वार्डों से शिकायतें भी आती थी निगम कर्मचारी लोगों से कलेक्शन के नाम पर अधिक रुपये ले रहा है और रसीद भी नहीं दी जा रही है. अब इस तरह की शिकायतों का इन स्वाइप मशीनों द्वारा निस्तारण हो सकेगा. साथ ही कर्मचारियों को स्वाइप मशीन देने से पहले ट्रेनिंग दी जाएगी.

डोर टू डोर कलेक्शन की पेमेंट होगी ऑनलाइन

पढ़ें- उत्तराखंड में सक्रिय हैं 31 आपराधिक गैंग, 19 हजार सीसीटीवी कैमरों से हो रही निगरानी

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि एचडीएफसी बैंक के साथ निगम का समझौता हुआ है. डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन में यूजर चार्ज लिया जाता है, उसके लिए स्वाइप मशीन का प्रयोग करने जा रहे हैं. साथ ही निगम कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी. कर्मचारी यूजर से नकद रुपये की जगह मशीन से ऑनलाइन पेमेंट ले सकेंगे. साथ ही कई बार शिकायत भी आती है, इसलिए ऑनलाइन व्यवस्था शुरू करने जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details