उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में पेयजल निगम की लापरवाही, खराब सड़क पर चलने को मजबूर हैं लोग

मॉनसून की बारिश ने वैसे ही सड़कों को डुबो दिया है, लेकिन देहरादून में पेयजल निगम की लापरवाही लोगों को ज्यादा परेशान कर रही है. हरिद्वार बाईपास रोड स्थित नेहरू कॉलोनी थाने के पास सड़क की हालत बेहद खराब है.

dehradun
पेयजल विभाग की लापरवाही.

By

Published : Aug 17, 2020, 1:17 PM IST

देहरादून:मॉनसून में सड़कों पर जलभराव की समस्या सामने आती रहती है. कुछ ऐसा ही नजारा देहरादून-हरिद्वार बाईपास रोड स्थित नेहरू कॉलोनी थाने के सामने देखने को मिल रहा है. लेकिन लोग इसका जिम्मेदार पेयजल निगम को बता रहे हैं.

पेयजल विभाग की लापरवाही.

पढ़ें- मौसम विभाग का महाराष्ट्र-केरल समेत कई राज्यों में भारी बारिश का रेड अलर्ट

हरिद्वार बाईपास रोड से दीपनगर की ओर जाने वाली सड़क के शुरुआती हिस्से में हालांकि पिछले कई सालों से सड़क की हालात खराब ही रहती है. लेकिन इस बरसात से ठीक पहले पेयजल निगम द्वारा यहां पर सड़क को खोदकर सिविल लाइन को ठीक करने का काम किया गया. तकरीबन 1 महीने चले सिविल लाइन के काम के बाद सड़क को वापस मिट्टी से भर दिया गया. यही भरी गई मिट्टी बारिश में परेशानी का कारण बन गई है.

पेयजल निगम द्वारा यहां किए गए मिट्टी के भराव से सड़क के हालात बद से बदतर हो चुके हैं. आए दिन यहां पर कई गाड़ियां फंसती हैं. कई दिन यहां पर ट्रक और भारी वाहन मिट्टी में धंसे नजर आते हैं.

इस घटना को लेकर जब पेयजल निगम के इंजीनियर बालम नेगी से फोन पर बात की गई तो उन्होंने स्वीकार किया कि सड़क के हालात खराब उनके विभाग की वजह से हुए हैं. सड़क कब तक सही की जाएगी इस सवाल को वो सफाई से टाल गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details