देहरादून:मॉनसून में सड़कों पर जलभराव की समस्या सामने आती रहती है. कुछ ऐसा ही नजारा देहरादून-हरिद्वार बाईपास रोड स्थित नेहरू कॉलोनी थाने के सामने देखने को मिल रहा है. लेकिन लोग इसका जिम्मेदार पेयजल निगम को बता रहे हैं.
पढ़ें- मौसम विभाग का महाराष्ट्र-केरल समेत कई राज्यों में भारी बारिश का रेड अलर्ट
हरिद्वार बाईपास रोड से दीपनगर की ओर जाने वाली सड़क के शुरुआती हिस्से में हालांकि पिछले कई सालों से सड़क की हालात खराब ही रहती है. लेकिन इस बरसात से ठीक पहले पेयजल निगम द्वारा यहां पर सड़क को खोदकर सिविल लाइन को ठीक करने का काम किया गया. तकरीबन 1 महीने चले सिविल लाइन के काम के बाद सड़क को वापस मिट्टी से भर दिया गया. यही भरी गई मिट्टी बारिश में परेशानी का कारण बन गई है.
पेयजल निगम द्वारा यहां किए गए मिट्टी के भराव से सड़क के हालात बद से बदतर हो चुके हैं. आए दिन यहां पर कई गाड़ियां फंसती हैं. कई दिन यहां पर ट्रक और भारी वाहन मिट्टी में धंसे नजर आते हैं.
इस घटना को लेकर जब पेयजल निगम के इंजीनियर बालम नेगी से फोन पर बात की गई तो उन्होंने स्वीकार किया कि सड़क के हालात खराब उनके विभाग की वजह से हुए हैं. सड़क कब तक सही की जाएगी इस सवाल को वो सफाई से टाल गए.