देहरादून:गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को देखते हुए एसएसपी ने मंगलवार को ग्राउंड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने रैतिक परेड में शिरकत करने वाले विशिष्ट लोगों के लिए तैयार किये जा रहे मंच और कार्यक्रमों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली. इसके साथ ही एसएसपी ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चल रहे निर्माण कार्यों से ट्रैफिक जाम के साथ- साथ आम जनता को हो रही समस्याओं को लेकर स्मार्ट सिटी के पदाधिकारियों से पत्राचार किया.
परेड ग्राउंड में तैयारियों का जायजा
बता दें वर्तमान में परेड ग्राउंड में स्मार्ट सिटी का काम चल रहा है. इसे देखते हुए एसएसपी गणतंत्र दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों के लिए की जाने वाली तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि एसपी सिटी को समय से कार्यक्रम स्थल और उसके आस-पास के ड्यूटी स्थलों को चिन्हित कर पुलिस बल नियुक्त करने के निर्देश दिये गये हैं.
ये भी पढ़ें:कुंभ, कोरोना और 'हिफाजत', उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती
मुख्य कार्यक्रम के दौरान रूट डायवर्ट का दें प्लान
साथ ही एसपी ट्रैफिक को कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था के सुचारु संचालन और पार्किंग स्थल चिन्हित करने के लिए भी निर्देशित किया गया है. उन्होंने मुख्य कार्यक्रम के दौरान यातायात डायवर्ट प्लान बनाने के भी निर्देश दिये हैं. एसएसपी ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर समय से सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने को भी कहा है.
ये भी पढ़ें:कोरोना: हरिद्वार महाकुंभ के स्वरूप पर संशय, अंतिम चरण में तैयारियां
स्मार्ट सिटी के पदाधिकारियों से पत्राचार
इसके साथ ही एसएसपी ने स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों से भी पत्राचार किया. उन्होंने जनता को हो रही समस्याओं के बारे में अवगत करवाया. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि स्मार्ट सिटी के अधिकांश कार्यों को रात के समय किये जाने की अपेक्षा है.
ये भी पढे़ं :मजदूरों का 100 करोड़ दबाए बैठा वित्त विभाग, कैमरे के सामने छलका श्रम मंत्री का दर्द
रात में काम करने से आम-जनमानस को कम कठिनाइयां होंगी. इसके अलावा स्मार्ट सिटी द्वारा किये जाने वाले आकस्मिक कार्यों को शुरू करने से पहले स्मार्ट सिटी द्वारा यातायात पुलिस और पास के थाने को जानकारी देने की भी बात कही. ताकि समय से स्थानों और मार्गों में आवश्यक यातायात डाइवर्ट व्यवस्था की जाये.