उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड को नई सौगात, इंटरनेशनल लेवल का बनेगा दून रेलवे स्टेशन - Rishikesh-Karnprayag Rail Line

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के बाद अब देहरादून स्टेशन की सूरत भी बदलने वाली है. दून रेलवे स्टेशन को अब इंटरनेशनल लेवल का बनाने की तैयारी शुरू हो गई है.

doon-railway-station
दून रेलवे स्टेशन

By

Published : Aug 26, 2020, 11:20 AM IST

Updated : Aug 26, 2020, 2:18 PM IST

ऋषिकेश:केंद्रीय रेल मंत्रालय लगातार उत्तराखंड को नई सौगात दे रहा है. ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के बाद अब देहरादून स्टेशन की सूरत भी बदलने वाली है. दून रेलवे स्टेशन को अब इंटरनेशनल लेवल का बनाने की तैयारी शुरू हो गई है.

इंटरनेशनल लेवल का बनेगा दून रेलवे स्टेशन

पढ़ें-मोहन नेगी बने को-ऑपरेटिव ड्रग फैक्ट्री श्रमिक संघ के अध्यक्ष

केंद्रीय रेल मंत्रालय ने इस कार्य को आरंभ कर दिया है. देहरादून में अंतरराष्ट्रीय स्तर का रेलवे स्टेशन बनाने के लिये नक्शे से लेकर तमाम कागजी कार्यों को पूरा कर लिया गया है. अब नए रेलवे स्टेशन के निर्माण को लेकर टेंडर कॉल किए जा रहे हैं, जिसके बाद जल्द ही राजधानी में स्टेशन का निर्माण रेल विकास निगम के माध्यम से शुरू कराया जाएगा.

रेलवे के मुरादाबाद मंडल की मानें तो करोड़ों रुपए की इस योजना के तहत स्टेशन पर यात्रियों को तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.

Last Updated : Aug 26, 2020, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details