देहरादून:कोरोना महामारी के बीच जारी लॉकडाउन के चलते विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है. इस नुकसान से रेलवे विभाग भी अछूता नहीं है. दून रेलवे स्टेशन की बात करें तो लॉकडाउन के इस एक महीने में दून रेलवे स्टेशन को लगभग 3.50 करोड़ का नुकसान हो चुका है.
गौरतलब है कि जब से प्रदेश में लॉकडाउन जारी हुआ है तब से ही ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से बंद है. ऐसे में देहरादून रेलवे स्टेशन की बात करें तो इसको प्रतिदिन 10 से 11 लाख रुपए का नुकसान झेलना पड़ रहा है. दून रेलवे स्टेशन के निदेशक गणेश चंद ठाकुर ने ईटीवी भारत के साथ जानकारी साझा करते हुए बताया कि सामान्य दिनों में देहरादून रेलवे स्टेशन की रेलवे जनरल टिकट, प्लेटफार्म टिकट और विभिन्न विज्ञापनों के माध्यम से प्रतिदिन 10-11 लाख तक की कमाई हो जाती थी. लेकिन, अब पिछले एक महीने से पूर्ण लॉकडाउन के चलते ट्रेनों का संचालन पूरी तरह बंद है. ऐसे में रेलवे स्टेशन को इस एक महीने में 3.50 करोड़ तक का नुकसान हो चुका है.