उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दून में संदिग्धों पर एक्शन के लिए महाअभियान, 6 घंटे में खंगाले 1160 घर, 17 लाख जुर्माना वसूला - Police verification drive in Dehradun

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस ने राजधानी देहरादून में सत्यापन अभियान शुरू कर दिया है. पुलिस ने 40 दिनों में रिकॉर्डतोड़ सत्यापन की कार्रवाई करते हुए कार्रवाई की है. दरअसल, ये अभियान चुनाव से पहले संदिग्ध लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए किया जाता है. इस बार बांग्लादेशी घुसपैठ की आशंका के मद्देनजर भी अभियान चलाया जा रहा है. गुरुवार को ताबड़तोड़ अभियान में 1160 घरों और इनमें रहने वालों का सत्यापन किया गया. एजेंसियों ने महज 6 घंटे में 1160 घर छान मारे और 17 लाख रुपए जुर्माना वसूला.

doon-police-took-record-breaking-action-in-the-verification-campaign-of-vidhan-sabha-elections
विस. चुनाव से पहले दून पुलिस ने शुरू किया वेरिफिकेशन अभियान

By

Published : Oct 13, 2021, 10:42 PM IST

Updated : Oct 14, 2021, 4:36 PM IST

देहरादून:विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही पुलिस को एकाएक पहचान छुपाकर भीड़भाड़ वाले रिहायशी इलाकों में रहने वाले व्यक्तियों के सत्यापन की याद आ जाती है. इसका ताजा उदाहरण पिछले 40 दिनों में राजधानी देहरादून में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 2240 लोगों का सत्यापन कार्रवाई आंकड़ों से सामने आया है. इस दौरान 215 लोगों का वेरिफिकेशन न होने के चलते प्रति व्यक्ति 10 हजार रुपये के हिसाब से जुर्माना चालान काटा गया है. 1 सितंबर 2021 से 13 अक्टूबर 2021 तक लगभग 21 लाख 50 हजार का जुर्माना उन लोगों का वसूला गया है, जो बिना पुलिस वेरिफिकेशन के अलग-अलग देहरादून के हिस्सों में रहते थे.

गनीमत इस बात की है कि जिस मुख्य उद्देश्य से पुलिस चुनाव से पहले सत्यापन अभियान को तेजी से आगे बढ़ा रही है, उसके तहत फिलहाल पुलिस वेरिफिकेशन कार्रवाई में कोई भी व्यक्ति बांग्लादेशी या रोहिंग्या जैसा पहचान के रूप में सामने नहीं आया है. जबकि इसकी आशंका चुनाव से पहले देहरादून के मलिन बस्तियों ग्रामीण और इंडस्ट्रियल एरिया में बनी रहती है.

विस चुनाव से पहले देहरादून पुलिस का वेरिफिकेशन अभियान.

संदिग्ध गतिविधियों के चलते पुलिस वेरिफिकेशन अभियान: देहरादून एसपी सिटी सरिता डोभाल के मुताबिक विधानसभा चुनाव से पहले संदिग्ध लोगों की गतिविधियां बढ़ जाती हैं, जिसके चलते पुलिस वेरिफिकेशन का अभियान भारी पैमाने पर चलाया जाता है. देहरादून में संवेदनशील इलाके जिसमें थाना पटेल नगर के अंतर्गत आने वाले बंजारावाला, कारगी मुस्लिम बस्ती, आईएसबीटी के समीप आजाद नगर सहित तमाम भीड़भाड़ वाले मलिन बस्तियों में भी सत्यापन का अभियान चलाया जा रहा है. इसके अलावा थाना वसंत विहार इलाके के चाय बागान से जुड़ते बस्तियों के साथ ही थाना नेहरू कॉलोनी के अंतर्गत दीपनगर सहित रिस्पना नदी के आसपास की बस्तियों में विशेष सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है.

पुलिस की कार्रवाई.

पढ़ें-अरविंद पांडे ने हरदा पर कसा तंज, बोले- प्रदेश लुटवाने वाले पुण्य पाप की न करें बात

वहीं, संवेदनशील इलाकों में सेलाकुई इंडस्ट्रियल एरिया कोतवाली क्षेत्र की बिंदाल बस्ती थाना सहसपुर, बुग्गावाला, रामपुर और ठोस नदी किनारे बसने वाली बस्तियों में भी अभियान को चिन्हित किया गया है.

PAC कंपनियों के अलावा कई पुलिस की टुकड़ियां सत्यापन में जुटी: विधानसभा चुनाव से पहले PAC कंपनियां अलग-अलग थाना क्षेत्रों की पुलिस और छोटी में अलग से सत्यापन कार्रवाई के लिए गठित की गई हैं. इस अभियान का नेतृत्व एसपी देहात स्वतंत्र कुमार और एसपी सिटी सरिता डोभाल सहित सभी सर्कल ऑफिसर निगरानी पर चल रहा है.

पढ़ें-अरविंद पांडे ने हरदा पर कसा तंज, बोले- प्रदेश लुटवाने वाले पुण्य पाप की न करें बात

दून के इन इलाकों में बांग्लादेशी घुसपैठ की आशंका: देहरादून में बांग्लादेशी घुसपैठ के मद्देनजर थाना पटेल नगर के बंजारावाला, करगी सेलाकुई क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया सहसपुर के ग्रामीण क्षेत्र और बिंदास रिस्पना नदी के आसपास रहने वाले बस्तियों में संदिग्ध घुसपैठ की संभावना बनी हुई है.

अब तक हुई कार्रवाई

ऐसे में पुलिस के सत्यापन अभियान के दौरान बांग्लादेशी जैसे घुसपैठ लोगों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई कर उन्हें बाहर किया जा सकता है. विगत 2 वर्ष पहले थाना पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत बंजारावाला ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 400 से 500 रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठ करने वाले संदिग्ध लोगों को कानूनी कार्रवाई के तहत पुलिस की बड़ी कार्रवाई में हटाकर देहरादून से बाहर किया गया था.

पढ़ें-मोहित चौहान संग गाते नजर आएंगे उत्तरकाशी के कलाकार, लोकगीतों को मिलेगी पहचान

चुनाव नजदीक आते ही सत्यापन का अभियान में तेजी: एसएसपी देहरादून जन्मेजय खंडूरी ने भी माना कि कई बार बाहर से अजनबी लोग कहीं से भी आकर बस जाते हैं. ऐसे में पुलिस के पास भी उनका कोई भी वेरिफिकेशन नहीं होता है. अब ऐसे स्थानों को चयनित कर रहे हैं जहां रहने वालों का सत्यापन शक के आधार पर किया जा रहा है. इसी क्रम में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे, उसी प्रकार पुलिस वेरिफिकेशन प्रक्रिया को तेज कर दिया जाएगा.

पटेल नगर पुलिस ने चलाया अभियान: पटेल नगर पुलिस ने आज (14 अक्टूबर) सुबह साढ़े चार बजे मुस्लिम बस्ती करगी ग्रांट में सत्यापन अभियान चलाया. अभियान के दौरान पुलिस ने 500 परिवारों का सत्यापन किया. वहीं, मकान मालिकों द्वारा किरायेदारों को सत्यापन न कराए जाने पर उनके खिलाफ पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई कर 7,40,000 रुपये का जुर्माना किया. साथ ही पुलिस ने अभियान के दौरान कई मामलों में फरार चल रहे एक वारंटी को भी गिरफ्तार किया है. सत्यापन अभियान सुबह 4:30 बजे से 10:30 बजे तक चलाया गया.

वहीं, देहरादून पुलिस द्वारा सभी थानों क्षेत्रों में आगामी त्योहारी सीजन के मद्देनजर लगातार पिछले तीन दिनों से सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है. नगर कोतवाली, ऋषिकेश और पटेलनगर में सत्यापन अभियान चलाने के बाद पुलिस ने थाना प्रेमनगर और थाना सेलाकुई क्षेत्र के अंतर्गत किरायेदारों के सत्यापन का अभियान चलाया. जहां अभियान के तहत पुलिस ने नंदा की चौकी झुग्गी बस्ती में रहने वाले कुल 300 परिवारों का सत्यापन किया. सत्यापन के दौरान 60 मकान मालिकों और झुग्गी झोपड़ियों द्वारा सत्यापन नहीं कराए जाने साथ ही गंदगी फैलाने व अतिक्रमण करने पर उनके खिलाफ पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए कुल 6 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया.

वहीं दूसरी ओर थाना सेलाकुई पुलिस ने सत्यापन अभियान के दौरान शिवनगर बस्ती में रहने वाले कुल 365 परिवारों का सत्यापन किया. सत्यापन के दौरान 52 मकान मालिकों द्वारा अपने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराए जाने पर उनके खिलाफ पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए कुल 5,20,000 रुपए का जुर्माना किया गया. बता दें कि, सत्यापन अभियान प्रातः 5:30 बजे से 9:30 बजे तक चलाया गया.

Last Updated : Oct 14, 2021, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details