उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सर्राफा लूटकांड केस में मिले अहम सुराग, धरपकड़ के लिए रवाना हुई दून पुलिस - देहरादून सर्राफा लूटकांड

देहरादून सर्राफा व्यापारी से लूटकांड मामले में दून पुलिस बदमाशों की धरपकड़ के लिए राज्य से बाहर रवाना हो गई है.

doon police
doon police

By

Published : Sep 25, 2020, 7:53 PM IST

देहरादूनःसर्राफा लूटकांड मामले में बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें दिल्ली और पश्चिमी उत्तरप्रदेश के लिए रवाना हो गई हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही हैं कि सर्राफा व्यापारी को गोली मारकर लाखों की लूटकांड को अंजाम देने वाले हथियारबंद बदमाश जल्द ही पुलिस के शिकंजे में होंगे.

बीते मंगलवार को थाना पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ब्लेसिंग फॉर्म के निकट हथियारबंद बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. जानकारी के मुताबिक, अपना ज्वेलरी शोरूम बंद कर जब सर्राफा व्यापारी घर लौट रहा था, तभी बाइक सवार हथियारबंद दो बदमाशों ने व्यापारी को गोली मारकर सोने चांदी से भरा बैग लूट लिया था.

इस वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए थे. वहीं, सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घायल व्यापारी को अस्पताल में भर्ती कराया और शहर में नाकाबंदी कर बदमाशों की धरपकड़ की कोशिश की थी.

पढ़ेंः मदन कौशिक ने कांग्रेस को दिया जवाब तो बोले प्रीतम सिंह- उनकी तो CM भी नहीं सुनते

लूट कांड के खुलासा के लिए एसएसपी देहरादून की ओर से पुलिस की आठ अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है. शहर के 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगालकर टीम को अहम सुराग हाथ लगे हैं. वहीं, इस मामले में पुलिस टीम दर्जनों लोगों से पूछताछ भी कर चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details