उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हैदराबाद कांड से दून पुलिस ने लिया सबक, एक्शन प्लान की तैयारियां जोरों पर - Dehradun Police

हैदराबाद कांड से सबक लेते हुए दून पुलिस शहर में महिलाओं संबंधी अपराधों को लेकर कार्य योजना की तैयारी कर रही है. जिसके लिए एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने सभी थाना अध्यक्षों को किसी भी प्रकार की सूचना पर गंभीरता पूर्वक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

taking-lessons-from-the-hyderabad-scandal-the-doon-police-is-preparing-to-prepare-an-action-plan-in-the-city.
महिलाओं संबंधी अपराधों को रोकने के लिए कार्य योजना तैयार कर रही दून पुलिस.

By

Published : Dec 3, 2019, 5:48 PM IST

Updated : Dec 3, 2019, 8:03 PM IST

देहरादून:हैदराबाद में हुए रेप और हत्या की घटना से पूरे देश में आक्रोश है. बीते दिनों हुए इस जघंय अपराध से सबक लेते हुए अब दून पुलिस नगर में एक्शन प्लान बनाने में जुट गई है. जिसके लिए दून पुलिस हैदराबाद पुलिस से इस घटना की जानकारी लेकर अपने एक्शन प्लान की तैयारी कर रही है. जिसके लिए एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने सभी थाना अध्यक्षों को किसी भी प्रकार की सूचना पर गंभीरता पूर्वक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. यदि ऐसे मामलों में तुरंत एक्शन नहीं लिया गया तो मौके पर मौजूद कर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम और महिला हेल्पलाइन प्रभारी को भी अलर्ट किया है.

बता दें कि देहरादून की पहचान शिक्षा नगरी के रूप में की जाती है. जिसके चलते यहां बड़ी संख्या में देश विदेश के छात्र और छात्राएं पढ़ते हैं. साथ ही नगर में मौजूद कई बड़े संस्थानों में काम करने वाली युवतियों को देर रात में सफर करना पड़ता है. ऐसे में हैदराबाद कांड से देहरादून पुलिस का चिंतित होना लाजिमी है. जिसके चलते एसएसपी ने सभी थानों को ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए हैं. साथ ही रात 10 बजे के बाद नगर में गश्त और पिकेट के लिए पुलिस टीमों की तैनाती कर दी गई है.

ये भी पढ़े:नए जिलों के गठन की मांग ठंडे बस्ते में, सरकार को सता रही ये चिंता

एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि हैदराबाद में हुई घटना से जो जानकारी मिल रही है. उससे सीख लेते हुए पुलिस को बेहतर कार्रवाई करनी चाहिए. जिसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही बताया कि महिलाओं से सबंधित अपराध के मामले सामने आते रहते हैं. ऐसे में इन मामलों में जल्द से जल्द प्रभावी कार्रवाई करने के लिए लगातार तैयारियां की जा रही हैं.

Last Updated : Dec 3, 2019, 8:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details