देहरादून: 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देहरादून शहर की रूट और पार्किंग व्यवस्था की गई है. जिससे आम जनता को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के मद्देनजर परेड ग्राउंड के चारों ओर सभी वाहनों, ठेलियों और रेहडियों का प्रवेश पूर्णतःप्रतिबन्धित रहेगा. साथ ही स्वतंत्रता दिवस परेड के दौरान परेड ग्राउंड के चारों ओर जीरो-जोन रहेगा.
स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के दौरान सभी वीआईपी ईसी रोड, सर्वे चौक से एवं पैसेफिक होते हुए रोजगार तिराहा से कान्वेन्ट तिराहे की ओर जाते ही दाहिने तरफ वीआईपी द्वार से प्रवेश करेगें. पैसेफिक होटल तिराहे की ओर से आने वाले अधिकारी और पास धारकों के वाहन डोंगा हाउस के सामने से प्रवेश करेंगे. इस मार्ग से प्रवेश करने वाले पास धारक और अधिकारियों के वाहन निर्धारित पार्किंग स्थान पर ही पार्क किये जाएंगे. साथ ही स्वतंत्रता दिवस परेड के सभी प्रतिभागियों, आर्मी, पैरामीलिट्री, पुलिस, होमगार्ड, प्रेस और कार्यक्रम देखने आने वाले सभी नागरिक आदि अपने वाहन पवेलियन ग्राउंड में पार्क कर पैदल परेड ग्राउंड के दोनों सामान्य प्रवेश द्वार से कार्यक्रम स्थल में पहुंचेंगे.
ऐसी रहेगी पार्किंग व्यवस्था
- सभी वीआईपी वाहनों की पार्किंग मंच के पीछे खेल ग्राउंड में होगी.
- स्वतंत्रता दिवस परेड के सभी प्रतिभागियों, आर्मी, पैरामीलिट्री, पुलिस, होमगार्ड एवं प्रेस, कार्यक्रम देखने आने वाले बुजुर्गो,बच्चों और महिलाओं आदि के वाहन पवेलियन ग्राउंड में पार्क होंगे.
- धर्मपुर, दर्शनलाल चौक और दून चौक की ओर से आने वाले दोपहिया वाहन रेंजर्स ग्राउंड, चौपहिया वाहन मंगला देवी कॉलेज ग्राउंड में पार्क होंगे.
- सर्वे चौक की ओर से आने वाले वाहन मंगला देवी इण्टर कॉलेज ग्राउंड में पार्क होंगे.
- पैसिफिक तिराहा की ओर से आने वाले वाहन लॉर्ड वैंकटेश वैंडिग प्वाइंट पार्किंग में पार्क होंगे.