उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिल्ली एयरपोर्ट तक पहुंचे कानून के लंबे हाथ, आरोपी को भागने से पहले दबोचा - घरेलू हिंसा

घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न के एक आरोपी को दून पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ लिया है. पुलिस देहरादून लाकर इस आरोपी से पूछताछ कर रही है. ये आरोपी पुलिस को चकमा देकर दुबई भागने की फिराक में था.

Dehradun Crime News
देहरादून दहेज न्यूज

By

Published : Sep 15, 2020, 10:43 PM IST

Updated : Sep 16, 2020, 11:07 AM IST

देहरादून:दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा का एक आरोपी मंगलवार को फ्लाइट से विदेश भागने की फिराक में था. लेकिन दून पुलिस की तत्परता से वो अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाया. दिल्ली पुलिस ने एयरपोर्ट अथॉरिटी को सूचना देकर इस आरोपी को विमान में चढ़ने से पहले ही रोक लिया.

देहरादून पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से आरोपी को पकड़ लिया. दून पुलिस इस आरोपी को अपने साथ देहरादून ले आई है. उससे अभी पूछताछ जारी है. इस आरोपी को नोटिस भी जारी किया गया है.

बीते रोज आरोपी पति और उसके परिजनों के खिलाफ घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न का मामला देहरादून में दर्ज हुआ था. आरोपी के दिल्ली से दुबई फरार होने की फिराक में था. लेकिन कानून के लंबे हाथों ने उसे विमान में नहीं चढ़ने दिया. देहरादून पुलिस ने उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करवाया. जिसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस आरोपी का दुबई का टिकट कैंसिल कर उसे विमान में नहीं बैठने दिया.

दून पुलिस ने मंगलवार शाम 6 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से विदेश फरार हो रहे एक शख्स के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर कानूनी शिकंजा कसा है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये पहले दिल्ली से दुबई भाग रहे आरोपी का टिकट एयरपोर्ट अथॉरिटी से रद्द करवाया और फिर उसको लुकआउट नोटिस के तहत एयरपोर्ट पर रुकवा दिया था.

दरअसल, बीते सोमवार (14 सितंबर) को एक महिला अपने एक वर्ष के बच्चे को लेकर घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न मामले में देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी से मिली थी. महिला ने बताया था कि उसका विवाह वर्ष 2018 में सिरसा हरियाणा निवासी जसविंदर सिंह के साथ हुआ था. विवाह होने के बाद से ही उसके पति और ससुरालवालों ने उसके साथ घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न होता रहा. हद तो तब हो गई जब बीते 9 सितंबर को पीड़ित महिला के पति और ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर ससुराल से निकाल दिया. पीड़ित महिला देहरादून अपने मां बाप के घर पहुंची, जहां उन्हें पता चला कि आरोपी हरियाणा से मंगलवार 15 सितंबर की शाम 6 बजे वाली फ्लाइट से दिल्ली से दुबई भाग रहा है.

पीड़ित महिला ने देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी से मिलकर शिकायत दर्ज करवाई. प्रथम दृष्टया जांच-पड़ताल सही पाए जाने पर आरोपी जसविंदर और उसके परिजनों के खिलाफ घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.

पढ़ें- विधायक ब्लैकमेल-दुष्कर्म केस: PAC जवान के फिर से बयान दर्ज, वायरल ऑडियो की होगी अलग जांच

उधर, आरोपी के दुबई भागने के संबंध में देहरादून सीओ सिटी शेखर सुयाल ने तत्काल ही इंटेलिजेंस टीम की मदद से आरोपी के पासपोर्ट के डिटेल निकलवाई और एयरपोर्ट अथॉरिटी से बातचीत कर लुकआउट नोटिस जारी करवाया. इस मामले में एयरपोर्ट अथॉरिटी से मदद मिलते ही आरोपी को दिल्ली एयरपोर्ट पर लुकआउट नोटिस के तहत हिरासत में लिया गया.

Last Updated : Sep 16, 2020, 11:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details