देहरादून: कोतवाली पटेलनगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने दुबई से संचालित किये जा रहे ऑनलाइन सट्टा गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने देहराखास पटेलनगर से ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 2 लैपटॉप, 1 जीओ फाइबर, 6 मोबाइल एवं अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं. साथ ही पुलिस ने मुंबई स्थित 2 बैंकों में सट्टा की जमा किए गये 15 लाख रुपए को सीज कर दिया है.
कैसे हुआ खुलासा: पटेलनगर पुलिस को सूचना मिली कि काली मंदिर देहराखास के निकट ACADEMY OF CREATIVE TRAINING & SKILL की बिल्डिंग के 2nd फ्लोर पर कुछ लोग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से सट्टा खिलवा रहे हैं. जिसमें ऑनलान ही पैसों का लेन-देन किया जा रहा है. सूचना पर पुलिस ने एक टीम गठित की. जिसके बाद टीम ने दबिश देकर सट्टे में लिप्त 2 लोगों को गिरफ्तार किया. इसमें एक का नाम मनीष और दूसरे का नाम प्रकाश सिंह है. दोनों अलग-अलग लैपटॉप पर Cricketbet9.com वेबसाइट खोलकर महादेव बुक होम पेज पर जाकर ग्राहकों को सट्टा खिलवा रहे थे.
पढ़ें-सीएम का चंपावत दौरा: आपदा प्रभावितों का दर्द बांटने पहुंचे धामी, पूरी मदद का भरोसा
आरोपियों के कब्जे से 6 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. जिनमें से एक मोबाइल फोन में 102 रिफिल लिखा होना पाया गया. जिससे आरोपी सट्टा लगाने वाले ग्राहकों को वेबसाइट की जानकारी, डैमो व सट्टा लगाने के लिए रुपयों को ऑनलाइन जमा करने की जानकारी व्हाट्सएप के माध्यम से दिया जाना पाया गया.
दूसरे मोबाइल फोन पर 102 withdrawal लिखा पाया गया. जिसका इस्तेमाल आरोपी ग्राहक के सट्टा जीतने पर उनके खाते की जानकारी प्राप्त करने एवं उनकी खातों में रुपए जमा करने के लिए करते थे. 2 अन्य मोबाइल में से एक में ICICI बैंक का एप, जिसमें खाता EVERGREEN AND FOOD VEGETABLE नाम से तथा दूसरे फोन में AU बैंक 0101 का एप था. जिसमें खाता GLOBAL TRADING के नाम से पाया गया.
पढ़ें-CM ने पिथौरागढ़ में आपदा पीड़ितों को बांटे ₹23 लाख, बारिश से नुकसान का लिया ब्योरा