देहरादून: लॉकडाउन में असहाय और जरूरतमंदों की मदद के लिए उत्तराखंड पुलिस के जवान आगे आए हैं. देहरादून के राजपुर थाने के पुलिसकर्मी इस संकट की घड़ी में मोहन स्लम बस्ती में जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री बांट रहे हैं, ताकि उनके घरों में चूल्हे जलते रहें.
देहरादून पुलिस के कोरोना वॉरियर्स गरीब असहाय लोगों की मदद के साथ-साथ विभिन्न इलाकों में रहने वाले दूसरे राज्यों के छात्रों की भी मदद कर रहे हैं. पुलिस के जवान छात्रों को खाद्य सामग्री के साथ-साथ उनका मोरल भी बूस्ट कर रहे हैं.