उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एक्शन में दून पुलिस, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओं का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार - Dehradun Police

Dehradun police revealed thefts Case देहरादून पुलिस एक्शन में है. आज दून पुलिस ने नकबजनी और वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा किया. पुलिस ने इन मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने बाइक और नकदी भी बरामद भी की है.

Etv Bharat
एक्शन में दून पुलिस

By

Published : Aug 18, 2023, 6:51 PM IST

देहरादून: प्रेमनगर क्षेत्र में हुई नकबजनी की घटनाओं का प्रेमनगर पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से नकबजनी की घटना में चोरी किये गये करीब दो लाख रुपये के जेवरात, 4 मोबाइल भी बरामद किये गये हैं. साथ ही दूसरे मामले में प्रेम नगर पुलिस ने वाहन चोरी की अलग-अलग घटनाओं का भी भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने चोरी के 2 वाहनों के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

16 अगस्त को विक्टोरिया निवासी टीएचडीसी कॉलोनी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपने निजी कार्य से शहर से बाहर गई थी. जब वह वापस आई तो देखा कि घर के ताले टूटे हुये हैं. घर से लाखों रुपये की कीमत ज्वेलरी , नगदी चोरी हो गयी थी. पीड़िता की तहरीर के आधार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रेम नगर पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन किया. जिसके बाद घटनास्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घटना में शामिल आरोपी मोनू उर्फ राहुल को टॉस ब्रिज कोटरा संतूर प्रेमनगर देहरादून से गिरफ्तार किया. जिसके कब्जे से नकबजनी की घटना में चोरी की गयी ज्वेलरी और नगदी बरामद हुई. पूछताछ में आरोपी ने बताया वह कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. साथ ही वह नशे का आदि है. जिसे पूरा करने के लिए वह चोरी की घटनाएं करता है.

पढ़ें-तीन दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचे सीएम धामी, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री समेत उद्योगपतियों से करेंगे मुलाकात

वहीं, 17 अगस्त को लक्ष्मी देवी निवासी राघव विहार ने स्कूटी चोरी की शिकायत दर्ज करवाई. उनकी तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया.17 अगस्त को मनदीप सिंघ निवासी नौगांव माण्डूवाला ने शिकायत दर्ज कराई की वह अपनी मोटरसाइकिल से अपने दोस्त के घर गया. जहां से उसकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई. जिसके संबंध में भी थाना प्रेम नगर में मुकदमा पंजीकृत किया गया. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया. टीमों ने अलग-अलग घटनास्थलों पर लगे सीसीटीवी को चेक किया. उसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपी रोहित रावत उर्फ आयुष उर्फ डेनी और संदीप भेनवाल को ढाकोवाली जाने वाले पुलिया के पास
से गिरफ्तार किया.

ऋषिकेश में मोबाइल चोर गिरफ्तार

ऋषिकेश में मोबाइल चोर गिरफ्तार:ऋषिकेश चंद्रभागा पुल के निकट निर्माणाधीन होटल में घुसकर मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चोरी के गए मोबाइल भी बरामद किए हैं. बता दें ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस की रात को चंद्रभागा पुल के निकट निर्माणाधीन एक होटल के भवन में सोए 4 मजदूरों के 5 मोबाइल संदिग्ध परिस्थितियों में चोरी हो गए. सुबह मोबाइल अपने पास नहीं मिलने पर मजदूरों के साथी कपिल पासवान ने पुलिस को तहरीर देकर मोबाइल चोरी होने की सूचना दी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले में अपनी जांच शुरू की. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को एक संदिग्ध दिखाई दिया. काफी मशक्कत के बाद संदिग्ध की पहचान सोनू देवनाथ निवासी मायाकुंड के रूप में हुई. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सोनू देवनाथ को त्रिवेणी घाट से गिरफ्तार कर लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details