देहरादून: पिछले तीन दिन स्वच्छता सर्वेक्षण का फीडबैक पोर्टल बंद है. जिसके कारण नगर निगम की स्वच्छता को लेकर फीड बैक नहीं मिल पा रहा है. अगर जल्द ही पोर्टल शुरू नहीं होता है तो नगर निगम के पास स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर फीड बैक बहुत कम आएगा. इससे नगर निगम की रैकिंग पर भी असर पड़ सकता है. फिलहाल, पोर्टल बंद होने की सूचना निदेशालय को दे दी गई.
स्वच्छता सर्वेक्षण की स्टार रेटिंग में शहर में प्लास्टिक उपयोग पर प्रतिबंध, गंदगी की शिकायतों के समाधान में 100 फीसद नंबर जनता के फीडबैक पर मिलेंगे. ऐसे में यह साफ है कि यदि काम ठीक से होगा, तभी जनता साथ देगी.
स्वच्छता सर्वेक्षण का फीडबैक पोर्टल 3 दिन से बंद पढ़ें-हरीश रावत अफीम चटाकर करते हैं सम्मोहित, मेरा नशा 35 साल में टूटा- रणजीत रावत
स्टार रेटिंग के पैरामीटर के हिसाब से नगर निगम तैयारियों में लगा हुआ है. नए नियमों में जुर्माना आदि को लेकर भी जनता के फीडबैक के आधार पर ही नंबर मिलेंगे. घरों से कूड़ा उठान के 80 फीसदी नंबर जनता फीडबैक के जरिए देगी और 20 फीसदी नंबर सर्वे करने वाली टीम देगी.
मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी अविनाश खन्ना ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण का पोर्टल अपडेट हो चुका है, बाकी गार्बेज फ्री सिटी का पोर्टल भी मंगलवार को अपडेट हो जाएगा. इसके अलावा जो जनता से फीडबैक वाला पोर्टल है, उसकी आखिरी तारीख 28 मार्च है. अभी तक करीब साढ़े छह हजार से ज़्यादा फीडबैक आ चुके हैं. उन्होंने बताया पिछले तीन दिनों से पोर्टल बंद पड़ा हुआ है. उस कारण पिछले तीन दिनों से पोर्टल पर फीडबैक नहीं आ रहा है. निदेशालय को पोर्टल की शिकायत दर्ज कराई है. जल्दी कार्यवाही हो जाती है तो जनता का फीडबैक पोर्टल पर आना शुरू हो जाएगा.
पढ़ें-बंशीधर भगत बने प्रोटेम स्पीकर, पांचवीं विधानसभा में विधायकों को दिलाएंगे शपथ
उन्होंने बताया इस पोर्टल के जरिये हमें शिकायत मिली थी कि राजपुर इलाके में काफी गंदगी हो रही है. जिसके चलते आज सुबह निगम की टीम ने मौके पर पहुंच कर रेस्टोरेंट और फास्ट फूड की दुकानों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की.