देहरादून/श्रीनगर: राजधानी देहरादून में कोरोना के लगातार मामले सामने आ रहे है. इसका असर सरकारी विभागों में भी देखने को मिल रहा है. नगर निगम में भी कोरोना पॉजिटिव के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. नगर निगम में एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आया है. जिसके कारण नगर निगम को मंगलवार और बुधवार आम जनता के लिए बंद किया गया हैं. वहीं श्रीनगर गढ़वाल में सोमवार को कारोना संक्रमण के 23 मामले सामने आए. जिसमें दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.
दो दिन बंद रहेगा दून नगर निगम
देहरादून नगर निगम कार्यालय के कर्मचारी और अधिकारियों में कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. सबसे पहले नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के निरीक्षक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई. जिसके बाद नगर निगम को बंद किया गया. उसके बाद उप नगर आयुक्त पॉजिटिव पाये गये.
पढ़ें- रामनगर: क्यारी खाम में बसा है तितलियों का संसार, त्यार में पर्यटकों की धूम
तब फिर से पूरे नगर निगम को बंद करके सैनिटाइज किया गया. निगम में पिछले दिनों में लगातार कोरोना पॉजिटिव के मामले आ रहे हैं. यह सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इस बार नगर निगम में तैनात अधिकारी में कोरोना की पुष्टि हुई है. जिसके कारण आम जनता के लिए नगर निगम मंगलवार और बुधवार को बंद किया गया है.