देहरादून: नगर निगम की ओर से शहर में गंदगी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी शुरू गई है. जिन राजनैतिक दलों के महानगर अध्यक्ष बिना अनुमति के शहर के चौक चौराहों और सरकारी व निजी संपत्तियों पर पोस्टर, बैनर और होर्डिंग्स लगवाए हैं, उन्हें नगर निगम की ओर से शनिवार को नोटिस जारी किया. साथ ही उन्हें बिना अनुमति के लगाए गए बैनर और पोस्टर हटाने के लिए 12 घंटे की मोहलत दी गई थी. हालांकि, अगले दिन रविवार होने के कारण सभी राजनैतिक पार्टियों के पास नोटिस नहीं पहुंच सका. ऐसे में अब नगर निगम ने खुद ही पोस्टर, बैनर और होर्डिंग्स हटाने का काम शुरू कर दिया है.
दरअसल, नगर निगम की ओर से शहर के कई हिस्सों से होर्डिंग्स और पोस्टर, बैनर हटाने के काम किया जा रहा है. अगर कोई भी राजनैतिक दल या पीआर कंपनी 12 घंटे के अंदर अपने होर्डिंग्स नहीं हटाती है, तो उस पर निगम की ओर से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही जा रही है. साथ ही अगर राजनैतिक पार्टी की ओर से कोई भी कार्यक्रम नगर निगम क्षेत्र में होता है, तो कार्यक्रम करवाने से पहले उन्हें निगम से अनुमति लेनी होगी और कार्यक्रम खत्म होने 12 घंटे के भीतर सभी प्रचार सामाग्री को हटाना होगा.