उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग में हो रहा है सुधार, 4700 शहरों में 499 नवंबर - देहरादून न्यूज

पहले क्वार्टर में देहरदून को 75 और दूसरे क्वार्टर में 284वां स्थान मिला हैं. वहीं, ओवर ऑल 4700 शहरों की बात करें तो देहरादून की रैकिंग 499 रही. पिछले साल 434 शहरों के बीच हुए स्वच्छ सर्वेक्षण में देहरादून को 384वां स्थान मिला था.

doon
दून नगर निगम

By

Published : Jan 1, 2020, 7:36 PM IST

देहरादून: स्वच्छता सर्वेक्षण में देहरादून नगर निगम ने लंबी छलांग लगाई है. करीब 4700 शहरों में हुई स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग में देहरादून का 499 नवंबर पर रहा. रैंकिंग में हुए इस सुधार से नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी काफी खुश है.

जो स्वच्छता सर्वेक्षण आया है वो सितंबर तक का है, जिसमें उनकी रेटिंग अच्छी आई है. नगर निगम को उम्मीद है कि मार्च में आने वाली फाइनल रैंकिंग में निगम और आगे रहेगा. पिछले साल हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में दून नगर निगम फिसड्डी साबित हुआ था. मात्र 434 शहरों में देहरादून नगर निगम 384 पर रैंकिंग पर रहा था.

पढ़ें- रुद्रप्रयागः आजादी के 70 साल बाद सड़क मार्ग से जुड़ेगा विधायक का गांव, क्षेत्र में बिछेगा सड़कों का जाल

सितंबर की रेटिंग से देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा काफी खुश नजर आ रहे है. उन्होंने कहा कि उनकी टीम लगातार शहर में सफाई-अभियान चला रही है. यहीं कारण है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के पहले और दूसरे क्वार्टर के परिणाम में दून नगर निगम ने लंबी छलांग लगाई है.

पहले क्वार्टर में देहरदून को 75 और दूसरे क्वार्टर में 284वां स्थान मिला हैं. वहीं, ओवर ऑल 4700 शहरों की बात करें तो देहरादून की रैकिंग 499 रही. पिछले साल 434 शहरों के बीच हुए स्वच्छ सर्वेक्षण में देहरादून को 384वां स्थान मिला था.

पढ़ें- ऋषिकेश में गुलदार आतंक: बंद पड़ी फैक्ट्री को बनाया घर, विधानसभा अध्यक्ष ने दिये तुरंत एक्शन के निर्देश

नगर निगम का दावा है कि स्वच्छता सर्वेक्षण की फाइनल लिस्ट में देहरादून की रैकिंग पिछले साल के मुकाबले काफी बेहतर होगी. स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में 384वीं रैंक आने के बाद नगर निगम प्रशासन के साथ ही स्थानीय लोगो में जागरुकता आई है. यही कारण है कि इस बार देहरादून में रैकिंग में सुधार देखने को मिल रहा है. बहुत तेजी से स्मार्ट सिटी पर हमारा चौथे नंबर पर चयन हुआ है. आज हम 24वें नंबर पर है. पिछले साल हमारी रैकिंग बहुत पीछे थी लेकिन इस बार काफी सुधार हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details