देहरादून:दून मेडिकल कॉलेज के संविदा लैब टेक्नीशियनों के बहिष्कार पर जाने के बाद अब कॉलेज प्रशासन इनके खिलाफ सख्त निर्णय ले सकता है. कॉलेज ने टेक्नीशियनों को उनकी सेवाएं खत्म करने की चेतावनी दी है.
लैब टेक्नीशियनों के कार्य बहिष्कार पर कॉलेज प्रशासन सख्त, सेवाएं खत्म करने की दी चेतावनी - दून मेडिकल कॉलेज न्यूज
प्रदेश में डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच लैब टेक्नीशियन का कार्य बहिष्कार अस्पताल प्रशासन के लिए परेशानियां बढ़ा रहा है. जिसके बाद अब संविदा पर तैनात लैब टेक्नीशियनों के खिलाफ दून मेडिकल कॉलेज प्रबंधन उनकी सेवाएं खत्म करने की बात कह रहा है.
राजधानी देहरादून में डेंगू ने लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. इसी दौरान दून मेडिकल कॉलेज में संविदा पर तैनात लैब टेक्नीशियनों ने कार्य बहिष्कार कर आंदोलन शुरू कर दिया है. जिसके बाद से मरीजों को दिक्कतें आ रही हैं. जिसको देखते हुए मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने संविदा पर तैनात लैब टेक्नीशियनों के खिलाफ सख्त रुख अपना लिया है. उन्होंने आंदोलन कर रहे लैब टेक्नीशियनों की सेवाओं को खत्म करने की बात कही है.
प्राचार्य आशुतोष सयाना ने बताया कि लैब टेक्नीशियंस को एक नोटिस दिया जा चुका है. जबकि एक बार फिर चेतावनी देने के बाद उनकी सेवाओं को समाप्त कर दिया जाएगा.