उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दून मेडिकल कॉलेजः स्थापना दिवस पर होना था OT ब्लॉक का उद्घाटन, बिल्डिंग नहीं हो पाई तैयार - दून मेडिकल कॉलेज प्रबंधन

दून मेडिकल कॉलेज में एक ओटी भवन और एक ओपीडी भवन वर्तमान में निर्माणाधीन है. टाइमलाइन बीत जाने के बावजूद अभी तक भवनों का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है.

दून मेडिकल कॉलेज

By

Published : Nov 6, 2019, 2:26 PM IST

Updated : Nov 6, 2019, 2:50 PM IST

देहरादून: दून मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन ओटी ब्लॉक और ओपीडी के बी ब्लॉक के निर्माण कार्य को पूरा होने में विलंब हो सकता है. दून मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की यह मंशा थी कि हर हाल में राज्य स्थापना दिवस तक ओटी ब्लॉक और ओपीडी के बी ब्लॉक का कार्य पूर्ण हो जाए ताकि इसे जनता को समर्पित किया जा सके, लेकिन यह अभी संभव नहीं है.

ओटी ब्लॉक और ओपीडी के बी ब्लॉक के निर्माण में और लगेगा समय.

दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने साफ किया है कि एक ओटी भवन और एक ओपीडी भवन वर्तमान में निर्माणाधीन है. नई ओपीडी इमारत के ए ब्लॉक में संचालित की जा रही है, जबकि बी ब्लॉक में अभी निर्माण कार्य चल रहा है.

पहले ये प्रयास किया जा रहा था कि हर हाल में राज्य स्थापना दिवस तक इन निर्माणाधीन इमारतों का कार्य पूर्ण कर लिया जाए ताकि इनका विधिवत शुभारंभ हो सके, लेकिन यह लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया है. इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि हर हाल में इस वित्तीय वर्ष तक ओपीडी के बी ब्लॉक और ओटी ब्लॉक का कार्य पूरा कर लिया जाए ताकि एमसीआई के जो निर्धारित लक्ष्य हैं उन कसौटी पर खरा उतरा जा सके.

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में नहीं पड़ेगा तूफान 'महा' का असर, ऊंचाई वाले इलाके में बारिश और बर्फबारी के आसार

दरअसल दून जिला अस्पताल का अस्तित्व समाप्त करके दून मेडिकल कॉलेज में समाहित किया गया था. इसका 27 अगस्त 2017 को तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश के तीसरे सरकारी मेडिकल कॉलेज के तौर पर लोकार्पण किया था, जबकि 5 मार्च 2019 को वर्तमान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने ओपीडी बिल्डिंग के ए ब्लॉक का शुभारंभ किया था.

डेडलाइन बीत जाने के बावजूद अभी तक भवनों का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है, जबकि निर्माण कार्य का जिम्मा उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के हवाले है. ऐसे में अब बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन भवनों का कार्य हर हाल में वित्तीय वर्ष तक पूरा कर लिया जाएगा.

Last Updated : Nov 6, 2019, 2:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details