उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग को तैयार दून अस्पताल, बरती जा रहीं पूरी सावधानियां - corona threat in uttarakhand

कोरोना के कहर को देखते हुए दून मेडिकल कॉलेज की पुरानी इमारत को सेनिटाइज किया गया है. स्टोर रूम से लेकर दवा काउंटर, पर्ची काउंटर, डॉक्टरों के कमरे, बरामदे व ओपीडी की इमारत के बाहरी क्षेत्र में दवा का छिड़काव करके सेनिटाइज किया जा रहा है.

doon medical college news,कोरोना के लिए दून मेडिकल कॉलेज की तैयारियां
कोरोना को लेकर दून मेडिकल कॉलेज सतर्क.

By

Published : Mar 21, 2020, 6:14 PM IST

देहरादून:कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए दून मेडिकल कॉलेज के प्रचार्य डॉ.आशुतोष सयाना के निर्देश पर अस्पताल की पुरानी इमारत को सेनिटाइज किया गया. स्टोर रूम से लेकर दवा काउंटर, पर्ची काउंटर, डॉक्टरों के कमर, बरामदे और ओपीडी की इमारत के बाहरी क्षेत्र में दवा का छिड़काव करके सेनिटाइज किया जा रहा है. मरीजों के हाथों को सेनिटाइज करने के बाद ही इमारत में प्रवेश करने दिया जा रहा है.

कोरोना को लेकर दून मेडिकल कॉलेज सतर्क.

अस्पताल के ओपीडी में आए मरीजों को कोरोना के प्रति जागरुक भी किया जा रहा है. इसके अलावा मरीजों को जरूरी होने पर ही अस्पताल आने की सलाह दी गई है. अस्पताल के ओपीडी में आ रहे मरीजों को अनाउंसमेंट के जरिए जागरुक किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-हरियाणा की कोरोना पॉजिटिव महिला ने खतरे में डाली दून वासियों की जान, जाखन के होटल में रुकी दो दिन

उन्हें बताया जा रहा है कि-

  • हर खांसी, जुखाम, बुखार कोरोना नहीं होता.
  • इस स्थिति में घबराने की जरूरत नहीं बल्कि भीड़- भाड़ वाली जगहों पर न जाने का प्रयास करें.
  • किसी व्यक्ति से कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाकर रखें.
  • बार-बार अपने हाथों को साफ पानी और साबुन से धोते रहें या फिर सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.
  • जिन मरीजों को भी खांसी, जुखाम, बुखार सांस लेने में दिक्कत है ऐसे मरीज ओपीडी का पर्चा बनवाकर चिकित्सकों को दिखा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details