देहरादून:उत्तराखंड के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 13 और 14 अगस्त को लेप्रोस्कोपिक सर्जरी पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान 12 मरीजों की लाइव सर्जरी को अंजाम दिया जाएगा. इस दौरान लेप्रोस्कोपिक सर्जरी का लाइव डेमोंसट्रेशन भी दिया जाएगा.
राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना (Doon Medical Collage Principal Ashutosh Sayana) ने बताया कि लेप्रोस्कोपिक सर्जरी प्रोसीजर्स बेसिक टू एडवांस (Laparoscopic Surgery Procedure Basic to Advanced) विषय पर कार्यशाला एसोसिएशन ऑफ मिनिमल एक्सेस सर्जन्स ऑफ इंडिया (Association of Minimal Access Surgeons of India) के सहयोग से की जा रही है. नए ओटी एंड इमरजेंसी ब्लॉक में यह सभी ऑपरेशन दूरबीन विधि के माध्यम से किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि कार्यशाला में विभिन्न शहरों से कई डॉक्टर जुटेंगे. मरीजों की स्क्रीनिंग व प्री एनेस्थेटिक जांच (Pre Anesthetic) पूरी कर ली गई है. यदि लाइव सेशन में किसी डॉक्टर को कुछ समझना है तो वो लाइव बता देंगे.
ये भी पढ़ेंःदिल के मरीजों के लिए खुशखबरी, अब इस सरकारी अस्पताल में मिलेगा सस्ता इलाज