देहरादून: कोरोना की दूसरी लहर पहले के मुकाबले ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है. उत्तराखंड में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. सबसे ज्यादा चिंताजनक स्थिति राजधानी देहरादून और हरिद्वार में बनी हुई है. सबसे बड़ी चिंता की बात ये है कि कोरोना के खिलाफ इस जंग में डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ भी इसकी चपेट में आने लगा है. दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय का मेडिकल स्टाफ भी इस बीमारी से संक्रमित हो रहा है. दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर एनएस खत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
पढ़ें-उत्तराखंड में बुधवार को मिले सबसे अधिक 4,807 नए संक्रमित, 34 मरीजों की मौत