उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वेलेंटाइन वीक की शुरुआत से सजे दून के बाजार, जानिए वेलेंटाइन डे का इतिहास

वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में 14 फरवरी को विश्व भर में मनाए जाने वाले प्यार के दिन वेलेंटाइन डे को लेकर राजधानी देहरादून के बाजार भी सज चुके हैं.

valentine day
valentine day

By

Published : Feb 8, 2021, 9:36 PM IST

Updated : Feb 8, 2021, 10:49 PM IST

देहरादून:देश के साथ ही विश्व भर में कोरोना संक्रमण का खतरा अभी भी टला नहीं है. लेकिन अब विशेष एहतियात बरतते हुए लोगों ने अपनी जिंदगी को सामान्य पटरी पर लाना शुरू कर दिया है. इसी के तहत जैसा कि वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में 14 फरवरी को विश्व भर में मनाए जाने वाले प्यार के दिन वेलेंटाइन डे को लेकर राजधानी देहरादून के बाजार भी सज चुके हैं.

शहर में मौजूद गिफ्ट शॉप्स में युवाओं को आकर्षित करने के लिए तरह-तरह के गिफ्ट आइटम उपलब्ध हैं, जिसकी युवाओं के साथ ही हर उम्र के लोग खूब खरीददारी कर रहे हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए स्थानीय व्यापारी गौरव चावला ने बताया कि धीरे-धीरे लोग कोरोना काल के सदमे से उभरने का प्रयास कर रहे हैं. यही कारण है कि इस बार वेलेंटाइन वीक की शुरुआत से ही हर उम्र के लोग अपने करीबियों को खास महसूस कराने के लिए तरह-तरह के गिफ्ट आइटम्स की खरीदारी कर रहे हैं. जिसमें टेडी बीयर्स, चॉकलेट, फूलों का गुलदस्ता और तरह-तरह के सजावटी सामान और ग्रीटिंग कार्ड शामिल हैं.

सजे दून के बाजार.

ये भी पढ़ेंः10 महीने बाद खुले स्कूल तो खुश नजर आए छात्र

जानिए किस दिन कौन सा दिन होता है

जानिए किस दिन कौन सा दिन होता है.

क्यों मनाया जाता है वेलेंटाइन डे?

वेलेंटाइन डे रोम के एक पादरी संत वेलेंटाइन के नाम पर मनाया जाता है. इतिहासकारों के मुताबिक संत वेलेंटाइन दुनिया में प्यार को बढ़ावा देने पर विश्वास रखते थे. लेकिन रोम के सम्राट राजा क्लाउडियस को उनकी यह बात पसंद नहीं थी. वहीं वह प्रेम विवाह के बिलकुल खिलाफ थे, जिसका पादरी वेलेंटाइन पुरजोर विरोध किया करते थे. साथ ही उन्होंने कई लोगों की शादियां भी करवाई थीं. लेकिन रोम के सम्राट राजा क्लाउडियस पात्री वेलेंटाइन का यह प्रयास नागवार गुजरा और उन्होंने 14 फरवरी के दिन ही उन्हें फांसी पर चढ़ा दिया. यही कारण है कि हर साल संत वेलेंटाइन की याद में विश्व भर में 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे मनाया जाता है.

हर उम्र के लोग मनाते हैं वेलेंटाइन डे

हमारे समाज में आज भी कई लोग वेलेंटाइन डे को प्रेमी जोड़ों से जोड़कर देखते हैं. लेकिन यह दिन सिर्फ प्रेमी जोड़ों के लिए ही नहीं है बल्कि वेलेंटाइन डे के मौके पर हम अपनी जिंदगी के हर उस शख्स को खुशी का तोहफा दे सकते हैं. जिससे हम बेपनाह प्यार करते हैं. इसमें हमारे परिवारजन जैसे माता-पिता, भाई-बहन, दादा-दादी, नाना-नानी और दोस्त सभी लोग शामिल हैं.

Last Updated : Feb 8, 2021, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details