देहरादून:पिछले दिनों कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली इंदिरा कॉलोनी इलाके में पुश्ता ढहने से एक मकान जमींदोज होने से चार लोगों की मौत हो गई थी. इंजीनियरों द्वारा की गई जांच की रिपोर्ट सामने आ गई है. लोक निर्माण व सिंचाई विभाग के 6 इंजीनियरों द्वारा पेश की गई जांच रिपोर्ट से यह साफ हो गया है कि मकान के पीछे बने पुश्ते में अत्यधिक मिट्टी भरने से ये हादसा हुआ.
ऐसे में पुलिस अब इस बात की आगे जांच पड़ताल करेगी कि मकान के पीछे बने पुश्ते में किस मकसद से इतनी मिट्टी भरी गई, जिससे इतना बड़ा हादसा हो गया. इस मामले में पुलिस द्वारा दर्ज किये गए मुकदमे में जिन लोगों का नाम आया है, उनकी भी जांच गहनता से की जाएगी. बता दें कि मकान जमींदोज होने के बाद इंजीनियरों की जांच कमेटी बनाई गई थी. जिसे तकनीकी रूप में पता लगाना था कि यह घटना किस कारण हुई. सिंचाई व लोक निर्माण विभाग के 6 इंजीनियरों ने अपनी रिपोर्ट पुलिस को पेश की है.