उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व दून अस्पताल - कोरोना मरीजों के लिए दून अस्पताल रिज़र्व

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की. जिसमें ये तय किया गया कि दून अस्पताल को सिर्फ कोविड-19 के मरीजों के लिए ही रिजर्व रखा जायेगा.

covid 19
covid 19

By

Published : Mar 31, 2020, 5:53 PM IST

Updated : Mar 31, 2020, 7:16 PM IST

देहरादून:राज्य में लॉकडाउन है और कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. आज राजधानी में जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की. जिसमें ये तय किया गया कि दून अस्पताल को सिर्फ कोविड-19 के मरीजों के लिए ही रिजर्व रखा जायेगा.

दून अस्पताल आने वाले अन्य मरीजों का इलाज कोरोनेशन और गांधी शताब्दी में किया जायेगा. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग में कुछ रिक्रूटमेंट भी होने हैं, इसके लिए बुधवार को एक विज्ञापन भी जारी किया जायेगा.

कोरोना से जंग.

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि दून अस्पताल को कोविड-19 के लिए स्पेशल अस्पताल बनाया गया है. जिस कारण दून अस्पताल में चलने वाली अन्य स्वास्थ्य सेवाएं अब नहीं चलेगी, क्योंकि यहां पर सिर्फ कोरोना के मरीजों को ही देखा जाएगा. अस्पताल में अन्य होने वाली स्वास्थ्य सेवाएं अब से कोरोनेशन अस्पताल और गांधी शताब्दी अस्पताल में शिफ्ट की जायेगी.

पढ़े: अच्छी खबरः ऋषिकेश एम्स में बनाया गया कोरोना टेस्टिंग लैब, एक दिन में मिल जाएगी टेस्ट रिपोर्ट

डीएम ने कहा कि इसके अलावा कुछ रिक्रूटमेंट्स भी होने हैं जो कि पैरामेडिकल स्टाफ और सपोर्टिंग स्टाफ विभाग से सम्बन्धित होंगे. इसके लिए भी एक रूपरेखा बनाई गई है और बुधवार तक रिक्रूटमेंट्स का विज्ञापन जारी कर दिए जायेंगे. अगले एक सप्ताह में सबकी नियुक्ति कर दी जाएगी.

Last Updated : Mar 31, 2020, 7:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details