उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फार्मासिस्ट और नर्सेज एसोसिएशन ने भरी हुकांर, 16 मार्च से हड़ताल पर जाने का किया एलान

पदोन्नति में आरक्षण समाप्त करने की मांग को लेकर फार्मासिस्ट एसोसिएशन और नर्सेज एसोसिएशन ने सोमवार यानी ( 16 मार्च ) से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का एलान किया है.

Doon Hospital
डॉक्टरों ने सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का किया ऐलान

By

Published : Mar 15, 2020, 1:15 PM IST

Updated : Mar 15, 2020, 2:05 PM IST

देहरादून:एक तरफ जहां प्रदेश सरकार कोरोना को प्रदेश में महामारी घोषित कर चुकी है. वही, दूसरी तरफ पदोन्नति में आरक्षण समाप्त करने की मांग को लेकर फार्मासिस्ट और नर्सेज एसोसिएशन ने सोमवार से हड़ताल पर जाने का एलान किया है. जिस कारण सोमवार से स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमराने की संभावनाएं बढ़ गयी हैं.

फार्मासिस्ट और नर्सेज एसोसिएशन ने भरी हुकांर
फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिला प्रवक्ता जीसी थलवाल का कहना है कि बीते 12 तारीख से 15 तारीख तक दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया हुआ था. अगर सरकार पदोन्नति में आरक्षण समाप्त किए जाने की उनकी एक सूत्रीय मांग को नहीं मानती है तो सोमवार 16 तारीख से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होंगे. हालांकि उन्होंने कहा कि एसोसिएशन ने यह भी निर्णय लिया कि प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज पाया जाता है तो ऐसी सूरत में फार्मासिस्ट आंदोलन में रहते हुए भी अपनी सेवाएं देने को तैयार रहेंगे.

ये भी पढ़ें:सूबे में कक्षा 8 तक नहीं होंगी गृह परीक्षा, शिक्षा विभाग ने लिया फैसला

नर्सेज एसोसिएशन की पूर्व महामंत्री रामेश्वरी का कहना है कि कोरोना की वजह से सभी का ध्यान इस ओर है, लेकिन सरकार से आग्रह है कि हमारी उस मांग पर भी गौर किया जाए ताकि मरीजों पर ध्यान केंद्रित किया जा सके. लेकिन उनकी पहली प्राथमिकता कोरोना को लेकर है, जबकि इस मांग को लेकर उनका पूरा समर्थन है. अगर सोमवार से नर्सेज हड़ताल पर चली जाएंगी तो व्यवस्थाएं चलाने के लिए कांटेक्ट के आधार पर काम चलाया जाएगा. हालांकि नर्सों के हड़ताल पर जाने से निश्चित रूप से दून अस्पताल मे काम-काज प्रभावित होने की संभावना है.

Last Updated : Mar 15, 2020, 2:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details