देहरादून:कोरोना की दूसरी लहर (second wave of corona) की रफ्तार अब सुस्त पड़ने लगी है. वहीं, राजधानी मेंकोविड मरीजों की संख्या (covid patients number) में कमी आने के बाद दून अस्पताल प्रबंधन (Doon Hospital Management) ओपीडी का विस्तार (OPD extension) करने की प्लानिंग में जुट गया है. यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो आगामी समय में ओपीडी के समय को भी बढ़ाया जायेगा, ताकि अधिक से अधिक मरीजों को दून अस्पताल की सुविधाओं का लाभ मिल सके.
OPD विस्तार पर विचार
दरअसल बीते बुधवार से दून अस्पताल में ओपीडी शुरू (OPD started in Doon Hospital) की गई. प्रथम चरण में शुरू की गई ओपीडी में रोजाना 25-25 मरीज ही देखे जा रहे हैं और साथ ही ओपीडी का समय 9 से 12 बजे तक निर्धारित किया गया है. अस्पताल में भर्ती कोविड मरीजों की संख्या में कमी आने के बाद अस्पताल प्रबंधन 9 से 2 बजे तक ओपीडी का समय बढ़ाने पर विचार कर रहा है.
दून अस्पताल प्रबंधन करेगा OPD का विस्तार ये भी पढ़ें:कोरोना कर्फ्यू से परेशान व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, जताया विरोध
कोरोना मरीजों में आई कमी
दून अस्पताल में वर्तमान में 36 कोरोना मरीज भर्ती हैं. इनमें से 8 मरीज म्यूकोर्मिकोसिस (mucormycosis) के मरीज हैं. इन मरीजों को जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. दून अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. केसी पंत के मुताबिक यह एक पॉजिटिव साइन है कि अस्पताल में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आई है, जिसको देखते हुए आगे की प्लानिंग की जा रही है. ताकि ओपीडी का विस्तार किया जा सके. उन्होंने बताया कि अभी अस्पताल की ओपीडी में 25-25 मरीजों को देखा जा रहा है. भविष्य में ओपीडी का समय बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है.
नॉन कोविड मरीजों का भी होगा इलाज
दून अस्पताल में आगामी समय में नॉन कोविड मरीजों को भर्ती किए जाने की भी प्लानिंग की जा रही है. ऐसे में नॉन कोविड पेशेंट को नॉन कोविड इंडोर फैसिलिटी देने पर विचार किया जा रहा है. जब कोई मरीज ऑपरेटिव प्रोसीजर या किसी एडमिशन का पात्र होगा, तो उन मरीजों को भर्ती किए जाने से पूर्व आरटीपीसीआर जांच (RTPCR test) की जाएगी. यदि मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आती है तो उन मरीजों को नॉन कोविड एरिया में भर्ती किया जाएगा.
मरीजों को होगा लाभ
बता दें कि दून अस्पताल में कोविड मरीजों की संख्या में गिरावट आई है. जिसके बाद अस्पताल 15 दिन के भीतर ओपीडी का विस्तार करने जा रहा है. साथ ही ओपीडी के समय में भी परिवर्तन की तैयारी की जा रही है. जिसके बाद दून अस्पताल में मरीजों को बेहतर लाभ मिलेगा.