देहरादून: कोरोना से निपटने के लिए दून मेडिकल कॉलेज बखूबी जिम्मेदारी निभा रहा है. दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना के मार्गदर्शन में मरीज कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे हैं. साथ ही मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं. वहीं, डॉक्टर सयाना मेडिकल स्टाफ का मनोबल बढ़ा रहे हैं.
दून मेडिकल कॉलेज का स्टाफ कोरोना से लड़ रहा जंग, दिन-रात किए एक - कोरोना मरीज
दून मेडिकल कॉलेज में कोरोना से ग्रसित पांच मरीजों का इलाज चल रहा है. मेडिकल स्टाफ की मेहनत की वजह से उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है.
डॉ. आशुतोष सयाना
दरअसल, प्रदेश के भीतर कोरोना से लड़ने के लिए दून अस्पताल को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. ऐसे में दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सयाना 24 घंटे कोरोना मरीजों की देखभाल कर रहे हैं. डॉ. आशुतोष आठ बजे से लेकर रात बारह तक ड्यूटी पर तैनात रहते हैं.
गौरतलब है कि दून अस्पताल में कोरोना से संक्रमित पांच मरीजों का इलाज किया जा रहा है. जिनकी हालत में सुधार हो रहा है.