उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शुरू हुई उड़ान, तीन यात्रियों को लेकर जॉलीग्रांट पहुंचा एयर इंडिया का विमान

राज्य में घरेलू उड़ान सेवा शुरू हो गई है. सोमवार सुबह तीन यात्रियों को लेकर एयर इंडिया की फ्लाइट जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंची. वहीं 10 यात्रियों को लेकर विमान दिल्ली के लिए रवाना हुआ.

लॉकडाउन में हवाई यात्रा की शुरुआत न्यूज , flight services in uttarakhand latest news
घरेलू उड़ान सेवा की शुरुआत.

By

Published : May 25, 2020, 12:11 PM IST

Updated : May 25, 2020, 1:11 PM IST

डोईवाला:सोमवार से राज्य में घरेलू उड़ान सेवा शुरू हो गई है. जॉलीग्रांट एयरपोर्ट इसके लिये पूरी तरह तैयार भी था. एयरपोर्ट प्रशासन ने केंद्र की सभी गाइडलाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग और कॉन्टैक्ट लैस प्रोसेसिंग जिसमें यात्री फेस टू फेस नहीं होने की व्यवस्था की है.

जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से शुरू हुई उड़ानें.

हालांकि, उत्तराखंड आने वाले यात्रियों को 14 दिन क्वारंटाइन में रहना पड़ेगा. एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम ने बताया कि तीन यात्रियों को लेकर एयर इंडिया की फ्लाइट आज सुबह जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंची. इसके साथ ही 10 यात्रियों को लेकर विमान दिल्ली के लिए रवाना हुआ. डीके गौतम ने बताया कि सुरक्षा की सभी गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग के साथ सभी सामान को सैनिटाइज किया जा रहा है.

घरेलू उड़ान सेवा की शुरुआत.
यह भी पढ़ें- दो महीने बाद घरेलू विमान सेवा फिर से शुरू, क्वारंटाइन को लेकर नियमों में भ्रम की स्थिति
जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन.

जॉलीग्रांट पर पहुंचे यात्रियों का एयरपोर्ट प्रशासन और तहसील प्रशासन ने स्वागत किया. 14 दिन के लिए उन्हें क्वारंटाइन भी किया जाएगा. इस मौके पर एसडीएम डोईवाला लक्ष्मी राज चौहान, एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम के अलावा तमाम अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही.

Last Updated : May 25, 2020, 1:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details