उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अनलॉक-2.0: रसोई गैस सिलेंडर के बढ़े दाम, जानिए क्या है रेट - Commercial Cylinder Price hike

अनलॉक 2 के बीच अब रसोई गैस की कीमत में एक बार फिर बढ़ोतरी कर दी गई है. जहां घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में तीन रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. वहीं, व्यावसायिक गैस सिलेंडर के दाम भी 3.50 रुपये तक बढ़ा दिए गए हैं.

etv bharat
घरेलू सिलेंडर 3 रुपये व व्यावसायिक 3.50 रुपये महंगा

By

Published : Jul 2, 2020, 10:26 PM IST

देहरादून: कोरोना संकट के बीच जारी पूर्ण लॉकडाउन में जहां तीन महीनों तक लगातार घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमत में 294.50 रुपए तक की गिरावट देखने को मिली थी, वहीं अब अनलॉक-2.0 के बीच तेजी के साथ घरेलू गैस सिलेंडरों के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

गौरतलब है कि अनलॉक-2.0 के बीच अब रसोई गैस की कीमत में एक बार फिर बढ़ोतरी कर दी गई है. जहां घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में तीन रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. वहीं, व्यावसायिक गैस सिलेंडर के दाम भी 3.50 रुपये तक बढ़ा दिए गए हैं. इस तरह अब एक घरेलू गैस सिलेंडर के लिए आपको 613 रुपये तक खर्च करने पड़ेंगे. वहीं, अब एक व्यावसायिक सिलेंडर के लिए अब आपको 1171 रुपए के बजाय 1174 रुपए 50 पैसे खर्च करने होंगे.

ये भी पढ़ें:धस्माना का तंज, कावड़ यात्रा पर ज्यादा ध्यान न देकर प्रदेशवासियों की जरूरत को पूरा करे सरकार

बता दें कि अनलॉक-2.0 में रियायतें बढ़ने और विश्व स्तर पर रसोई गैस सिलेंडर की मांग बढ़ने के चलते हर महीने रसोई गैस सिलेंडरों की कीमत में इजाफा हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details