देहरादून: कोरोना संकट के बीच जारी पूर्ण लॉकडाउन में जहां तीन महीनों तक लगातार घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमत में 294.50 रुपए तक की गिरावट देखने को मिली थी, वहीं अब अनलॉक-2.0 के बीच तेजी के साथ घरेलू गैस सिलेंडरों के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
गौरतलब है कि अनलॉक-2.0 के बीच अब रसोई गैस की कीमत में एक बार फिर बढ़ोतरी कर दी गई है. जहां घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में तीन रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. वहीं, व्यावसायिक गैस सिलेंडर के दाम भी 3.50 रुपये तक बढ़ा दिए गए हैं. इस तरह अब एक घरेलू गैस सिलेंडर के लिए आपको 613 रुपये तक खर्च करने पड़ेंगे. वहीं, अब एक व्यावसायिक सिलेंडर के लिए अब आपको 1171 रुपए के बजाय 1174 रुपए 50 पैसे खर्च करने होंगे.