देहरादून:राजधानी में डॉलर बदलने के नाम पर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है. डॉलर के नाम पर ट्रैवल एजेंसी संचालक से लाखों रुपए ऐंठ लिए गए. सूचना मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी देती एसपी सिटी श्वेता चौबे दरअसल, मामला आराघर के पास स्थित एक ट्रैवल एजेंसी का है. जानकारी के अनुसार एजेंसी संचालक प्रेम अग्रवाल के पास होटल मैनेजर का कॉल आया. होटल मैनेजर ने भारतीय रुपए के बदले डॉलर देने की बात कही. संचालक को फोन पर बताया गया कि राजपुर रोड के पास एक होटल में कुछ लोग ठहरे हुए हैं. जिनके पास डॉलर हैं, जिसके बदले उन्हें भारतीय करेंसी की जरूरत है.
पढ़ें-बारिश के बाद उफनाया पनियाली नाला, कई जगहों पर कटान का खतरा
सस्ते कीमत में डॉलर मिलने के लालच में प्रेम अग्रवाल ने अपने बेटे श्रेयम अग्रवाल को रात को ही 3 लाख 10 हजार के साथ होटल भेज दिया. जहां श्रेयम अग्रवाल ने 3 लाख 10 हजार रुपए उन लोगों को दे दिए. श्रेयम अग्रवाल से कहा गया कि वे नोट गिनकर डॉलर ला रहे हैं, तबतक वो उनका इंतजार करे. लेकिन जब कई घंटों के बाद भी उन लोगों में से कोई नहीं पहुंचा तो श्रेयम ने होटल रिसेप्शन पर जाकर पूछताछ तो पता चला कि होटल से कोई फोन उसे नहीं किया गया. जिसके बाद उसे अपने साथ हुई ठगी का पता चला.
घटना के तुरंत बाद श्रेयम ने पुलिस को जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. साथ ही अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना डालनवाला में मुकदमा भी पंजीकृत कर दिया.
एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि शिकायतकर्ता ने अपना नंबर जस्ट डायल पर दिया हुआ था. जहां से संपर्क करके ठगों ने एजेंसी संचालक प्रेम अग्रवाल के साथ ठगी की गई और 3 लाख 10 हजार रुपए लेकर फरार हो गए. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर राजपुर की पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर आस-पास के सारे सीसीटीवी कैमरे खंगाले. एसपी सिटी ने बताया कि आरोपियों की पहचान हो गई है. जिसके बाद अब आगे के कार्रवाई चल रही है.
बाइट-श्वेता चौबे(एसपी सिटी)