डोईवाला: कुछ अधिकारी सिर्फ नौकरी करने तक ही सीमित रहते हैं और उनका सामाजिक क्षेत्र में कोई सरोकार नहीं रहता. लेकिन थानों रेंज के रेंजर एनएल डोभाल अपनी नौकरी के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र में भी कुछ करने की चाहत रखते हैं. उनकी इसी चाहत का नतीजा है कि उन्होंने एक कदम आगे बढ़कर बच्चों, युवाओं और वृद्ध जनों के मनोरंजन और आराम करने के लिए बिना किसी सरकारी मदद के ईको पार्क का निर्माण शुरू किया है. मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी धीरेंद्र पंवार ने भी रेंजर की इस पहल की तारीफ की है और सरकारी मदद का भरोसा भी दिलाया है.
रेंजर एनएल डोभाल ने बताया की थानों रेंज का कार्यभार ग्रहण करने के बाद, उन्हें थानों भोगपुर मार्ग पर एक खाली पड़ी जगह पर एक खूबसूरत पार्क बनाने का विचार आया. इस पार्क की क्षेत्र में आवश्यकता भी महसूस की जा रही थी. इसी को देखते हुए उन्होंने लगभग 10 बीघा वन विभाग की जमीन में ईको पार्क बनाने का कार्य शुरू किया और इस पार्क को बच्चों, युवाओं और वृद्ध जनों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:CBI की बड़ी कार्रवाई, यूनियन बैंक में हुई 19 करोड़ की धोखाधड़ी में 8 पर मुकदमा